एलन मस्क ने फिर बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की हुई वापसी
#twitter_blue_bird_logo
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर की कमान संभालने के बाद से एलन मस्क कुछ ना कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसके कारण वे लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। बीते दिनों कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर से नीली चीड़िया को हटा दिया था। हालांकि,तीन दिन बाद ही ट्विटर पर दोबारा नीली चिड़िया की वापसी हो गई है।प्लेटफॉर्म पर फिर से ब्लू बर्ड लोगो को लगा दिया गया है।कुत्ते की जगह दोबारा से चिड़िया ने ले ली हो, लेकिन उन्हें यह फैसला काफी भारी पड़ा है।ट्विटर पर फिर से आईकॉनिक नीली चिड़िया के उड़ने का असर डॉजकॉइन के रेट पर हुआ है और पिछले कुछ समय से इसमें आई तेजी फुर्र हो गई है। ट्विटर के लोगो बदलते ही डॉजकॉइन का भाव 9 फीसदी गिर गया।
तीन दिन पहले नीली चिड़िया को “उड़ाकर” डॉग को “बैठाया” था
एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर का लोगो तीन दिन पहले नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग को बनाया था। हालांकि, ये बदलाव केवल वेब वर्जन पर किया था, ऐप पर नहीं। अब नीली चिड़िया वाला लोगो फिर से वापस लाया गया है। वेब और ऐप दोनों पर ये लोगो नजर आ रहा है।
3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक मस्क के 16 बिलियन डॉलर डूबे
एलन मस्क डॉजकॉइन को हमेशा सपोर्ट किया है और जब-जब डॉजकॉइन को सपोर्ट करते हुए कोई ट्वीट किया है, तो इस क्रिप्टोकरेंसी की किस्मत चमकी ही है। इस बार एलन मस्क ने डॉगेकॉइन को ट्विटर के लोगो में कुत्ते का यूज कर पूरी दुनिया में फेमस बना दिया। लेकिन इसका एलन मस्क को फायदा ना होकर नुकसान हुआ है। 3 अप्रैल से 6 अप्रैल तक एलन मस्क के 16 बिलियन डॉलर डूब चुके हैं। 3 अप्रैल को एलन मस्क को 9 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ था। उसके बाद से अब तक 7 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। ये नुकसान इंडियन करेंसी में देखें तो 1.30 लाख करोड़ देखने को मिलेगा।
अपने डॉग को ट्विटर का सीईओ बता चुके हैं मस्क
इससे पहले 15 फरवरी को एलन मस्क ने अपने डॉग फ्लोकी की फोटोज शेयर कर मजाक में उसे ट्विटर का नया सीईओ बताया था। मस्क ने फ्लोकी की फोटो शेयर कर लिखा था, 'ट्विटर का नया सीईओ बहुत अमेजिंग है। यह दूसरे लोगों से काफी अच्छा है। ये नंबरों के साथ भी अच्छा और काफी स्टाइलिश भी है।'
Apr 07 2023, 16:01