कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम एन किरण रेड्डी बीजेपी में शामिल
#andhra_pradesh_former_cm_kiran_kumar_reddy_joins_bjp
दक्षिण भारत में अपनी सियासी जमीन तलाश रही बीजेपी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। अविभाजित आंध्र प्रदेश के आखिरी सीएम किरण कुमार रेड्डी ने आज कांग्रेस को बड़ी झटका देते हुए बीजेपी का दामन ताम लिया। किरण रेड्डी ने कुछ दिन पहले ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखकर अपना त्यागपत्र भेज दिया था। संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एन किरण रेड्डी को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। शुक्रवार को पहले पार्टी मुख्यालय पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी का हाथ थाम लिया।
ये हमारी बहुत बड़ी ताकत होंगे- प्रह्लाद जोशी
कार्यक्रम के दौरान प्रह्लाद जोशी ने कहा कि बीजेपी में दक्षिण भारत के वरिष्ठ नेता किरण कुमार रेड्डी का स्वागत करता हूं. रेड्डी परिवार की तीन पीढ़ी कांग्रेस में रही है. इनके पिता अमरनाथ रेड्डी आन्ध्र प्रदेश के चार बार विधायक रहे और मंत्री भी। किरण भी चार बार विधायक रहे, स्पीकर रहे, चिप व्हिप और मुख्यमंत्री भी रहे। उन्होंने कहा कि नेता के साथ-साथ वे क्रिकेट के एक अच्छे खिलाड़ी भी रहे हैं। रणजी भी खेली है और अब बीजेपी से नई पारी शुरु की है। यहां यकीकनन वे और अच्छा रन बनाएंगे। ये हमारी बहुत बड़ी ताकत होंगे।
बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह
वहीं बीजेपी में शामिल होने के बाद किरण कुमार रेड्डी ने कांग्रेस छोड़ने कारण बताया और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व के गलत फैसलों की वजह से वह कांग्रेस पार्टी छोड़ने पर मजबूर हुए। इस दौरान वह कांग्रेस पर निशाना साधते भी नजर आए औऱ कहा पार्टी को लगता है कि सिर्फ वो ही सही है और बाकी सब गलत हैं। रेड्डी ने आगे कहा, कांग्रेस आलाकमान ने स्थानीय नेताओं से कभी कोई राय नहीं ली। कभी किसी की नहीं सुनी। ये केवल एक राज्य की बात नहीं है, बल्कि सभी राज्य की है। सभी राज्दों के वो कमान नियंत्रित करने की बात करेंगे लेकिन कभी जिम्मेदारी नहीं लेंगे।
पहले भी दे चुके हैं इस्तीफा
ये पहली बार नहीं था जब किरण कुमार ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया है। इससे पहले भी उन्होंने 2014 में तत्कालीन यूपीए सरकार के आंध्र प्रदेश को विभाजित करने और तेलंगाना को अलग करने के फैसले के विरोध में कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। फैसले का विरोध इस कदर था कि उन्होंने इस्तीफा देने के तुरंत बाद अपनी खुद की पार्टी 'जय समैक्य आंध्र' बनाई। लेकिन 2014 के चुनावों में पार्टी ठीक प्रदर्शन नहीं कर सकी और बाद के सालों में रेड्डी ने फिर से कांग्रेस ज्वाइन कर ली। अब, आज उन्होंने आधिकारिक रूप से बीजेपी ज्वाइन कर ली है।
Apr 07 2023, 15:11