*सीबीआई जांच मांग को लेकर आकांक्षा दुबे के परिजनों ने उठाई आवाज*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की बीते दिनों सारनाथ के होटल में मौत हो गई थी जिस संबंध में आकांक्षा दुबे की मां ने दो लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाना थाने में तहरीर दी थी और पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी 11 दिन बुझाने के बाद पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है जिसको लेकर परिजनों ने मुख्यमंत्री से सीबीआई जांच कराने की मांग की है ।जिससे आकांक्षा दुबे के हत्यारों की गिरफ्तारी और मामले का खुलासा हो सके।
बता दें कि चौरी थाना क्षेत्र के बरदहा गांव निवासी छोटेलाल दुबे की पुत्री एवं भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे की सारनाथ के एक होटल में मौत हो गई थी मौत के बाद परिजन लगातार भोजपुरी गायक समर सिंह व संजय सिंह पर हत्या का आरोप लगाते हुए सारनाथ थाने में नामजद तहरीर भी दी थी किंतु अभी तक उनकी गिरफ्तारी ना होने पर परिजनों ने आकांक्षा दुबे हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट हो गए और मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मामले का सीबीआई जांच व आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी करने की मांग किया है।
इस संबंध में मृतका आकांक्षा दुबे के चाचा विनोद द्विवेदी का कहना है कि हम सभी अपने बेटी को न्याय के लिए चक्का जाम किए थे लेकिन अभी भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पा रही है और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं उन्होंने कहा कि होटल के मैनेजर भी संदिग्ध है जिनसे पूछताछ कड़ी होनी चाहिए और मामले का जब सीबीआई जांच होगा तो मामले में दूध का दूध पानी का पानी सामने आ जाएगा किंतु अभी तक आकांक्षा दुबे के मामले में पुलिस अपने नाकामी को छुपाने के लिए तरह-तरह की बात बता कर लोगों को गुमराह कर रही है किंतु हम अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मामले का सीबीआई जांच कराने की मांग करते हैं जिससे हमारी बेटी आकांक्षा दुबे को न्याय मिल सके।
Apr 06 2023, 12:31