नया रिकॉर्ड बना रहा कोरोना, 24 घंटे में चार हजार से ज्यादा केस आए सामने, संक्रमितों की संख्या 23000 के पार
#india_covid_19_cases
देश में कोरोना एक बार फिर से विकराल हो गया है। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 4 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि मंगलवार को 3038 मामले सामने आए थे।इससे पहले 28 सितंबर को 4,271 मामले सामने आए थे।वहीं,बढ़ते संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या भी बढ़ गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 4435 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 15 लोगों की मौत हुई।इसमें चार मौतें महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके अलावा छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, पुडुचेरी, राजस्थान में एक-एक मौत हुई है। वहीं, केरल में कोरोना से पूर्व में हुईं चार मौतों को आंकड़ों में जोड़ा गया है।
फिलहाल देश में 23,091 एक्टिव केस हैं। ये 18 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 23,376 लोगों का इलाज चल रहा था।वहीं इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को 2508 लोग मात देने में कामयाब रहे, यानी स्वस्थ्य हुए। इसके साथ ही देश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 33 हजार 719 हो गई है। जबकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़कर 4 करोड़ 41 लाख 79 हजार 712 हो गया है। वहीं देश में अब तक कुल 5 लाख 30 हजार 916 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से दम तोड़ चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, डेली पॉजिटिव रेट इस समय 3.38 फीसदी तो वीकली पॉजिटिव रेट 2.24 प्रतिशत है। कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 98.76 फीसदी पहुंच गया है। जबकि मृत्यु दर 1.19 फीसदी पर बरकरार है। वहीं सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.05 प्रतिशत शामिल है।
Apr 05 2023, 14:17