बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट पहुंचे इमरान खान, सोशल मीडिया पर खूब बन रहा मजाक, बीजेपी नेता ने भी वीडियो शेयर कर कसा तंज
#imran_khan_seen_going_to_court_covered_in_black_helmet
पाकिस्तान में इन दिनों राजनीतिक उठा-पटक चरम पर है।इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान मंगलवार को एक आतंकवाद-निरोधी अदालत के सामने पेश हुए। कोर्ट में पेशी के दौरान इमरान खान बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर पहुंचे थे। इमरान का इस तरह कोर्ट जाने का मामला सुर्खियों में है।
मंगलवार (4 अप्रैल) को इमरान अदालत में पेशी के लिए पहुंचे तो उन्होंने बुलेटप्रूफ हेलमेट पहना हुआ था। पीटीआई के ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया। वीडियो में, इमरान खान को बुलेटप्रूफ हेलमेट पहने देखा जा सकता है। इस दौरान वह चारों ओर से बुलेटप्रूफ शील्ड से घिरे हुए थे। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर खूब चुटकियां ले रहे हैं।इस पर बीजेपी नेत्री खुशबू सुंदर ने इमरान खान पर तंज कसा है।
बीजेपी नेता खुशबू सुंदर ने अपने ट्वीट में लिखा- 'पड़ोसियों के घर में खलबली मची हुई है, संभावित हेड शॉट्स से बचाने के लिए अपने पूर्व पीएम के सिर पर एक बाल्टी है, याद दिलाना चाहती हूं, दोनों देश एक ही समय में आजाद हुए थे। जो मायने रखता है वह है मूलभूत सिद्धांत, जिस पर राष्ट्र का निर्माण होता है- प्यार और नफरत नहीं!'
इमरान खान को लेकर किए गए खुशबू सुंदर के इस ट्वीट पर डीएमके के सरवनन अन्नादुरई ने उनसे सवाल किया है। अन्नादुरई ने पूछा- 'आप यह सलाह किसे दे रही हैं? क्या कोई अंदाजा है दोस्तों? ' सरवनन अन्नादुरई के इस सवाल पर खुशबू सुंदर ने भी रिप्लाई किया है। उन्होंने लिखा- 'दुख की बात है कि आप एक साधारण कथन और एक सलाह के बीच के अंतर को नहीं पढ़ सकते हैं! काश! 'किसी' के प्रति आपकी नफरत आपको यह समझने के लिए अंधा कर देती है, मेरे दोस्त।'
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा है कि उनकी जान को खतरा है। नवंबर 2022 में एक रैली के दौरान हुए हमले के बाद से इमरान खान फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। इसी वजह से वह बुलेटप्रूफ हेलमेट पहनकर कोर्ट में पेशी के लिए पहुंचे थे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Apr 05 2023, 13:22