अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गिरफ्तारी के बाद हुए रिहा, बोले-बोले- नर्क में जा रहा है अमेरिका
#trump_facing_legal_proceedings_said_our_country_is_going_to_hell
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डैनियल्स केस में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आरोपों का सामना कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप एडल्ट फिल्मों की एक्ट्रेस को मुंह बंद रखने के लिए पैसे देने के आरोपों से जुड़े केस की सुनवाई के लिए मैनहट्टन की कोर्ट पहुंचे थे। पेशी से पहले मैनहैटन जिला अटॉर्नी के कार्यालय में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।हालांकि, करीब एक घंटे की सुनवाई के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया। अब इस मामले में ट्रंप की व्यक्तिगत पेशी के साथ अगली सुनवाई चार दिसंबर को होगी।
कोर्ट में पेशी के दौरान ट्रंप ने अपने उपर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए खुद को बेकसूर बताया।ट्रंप ने पॉर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को पैसे देने के संबंध में कुछ भी गलत करने से इंकार किया है। कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद ट्रंप को करीब 1.22 लाख डॉलर का जुर्माना भरने का आदेश दिया।
अदालती कार्यवाही का सामना करने के बाद वो फ्लोरिडा में अपने समर्थकों के सामने पेश हुए और कहा कि वास्तव में हमारा देश नर्क की ओर जा रहा है। पूरी दुनिया हम पर हंस रही है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि अमेरिका में ऐसा कुछ हो सकता है। मैंने अपने देश की निडरता से रक्षा करने के लिए एकमात्र अपराध किया है। उन्होंने अभियोजक अल्विन ब्रैग की कड़ी आलोचना की।
ट्रंप न्यूयॉर्क के मैनहट्टन कोर्ट में कड़ी सुरक्षा के बीच पेश हुए थे। न्यूयॉर्क की सड़कों पर 35 हजार से ज्यादा पुलिस वाले और सीक्रेट सर्विस के एजेंट तैयार थे। हालांकि उन्हें आरोप बताने के बाद छोड़ दिया गया था। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप 8 कारों के काफिले से अदालत पहुंचे और सीधे कोर्ट के अंदर चले गए।
बता दें कि अमेरिका के इतिहास में, 234 सालों में पहली बार ऐसा हो हुआ है कि किसी पूर्व राष्ट्रपति को गिरफ्तार किया गया है।डोनाल्ड ट्रंप के सपोर्टर पूरे देश में सड़कों पर उतर आए हैं और उनकी गिरफ्तारी और उनके खिलाफ चलाए जा रहे अभियोग का विरोध कर रहे हैं।
वहीं, अदालत में पेश होने से पहले ट्रंप ने अपने समर्थकों के नाम एक ईमेल जारी करते हुए कहा कि आज मेरी गिरफ्तारी से पहले यह मेरा आखिरी संदेश है। ट्रंप ने अपने संदेश में लिखा कि आज हम अमेरिका में न्याय के खत्म होने का शोक मनाते हैं। आज वह दिन है जब एक सत्तारूढ़ राजनीतिक दल अपने प्रमुख प्रतिद्वंद्वी को कोई अपराध नहीं करने के लिए गिरफ्तार करता है। ट्रंप ने आगे लिखते हुए कहा कि हमारा देश एक थर्ड वल्र्ड कम्युनिस्ट देश बनता जा रहा है, जो असहमति को अपराधी बना देता है और अपने राजनीतिक विरोध को जेल में डाल देता है।
Apr 05 2023, 10:58