सिकरीया में श्री श्री 1008 शियाराम दास के मार्गदर्शन में शतचंडी महायज्ञ का किया जायेगा आयोजन
जहानाबाद : जिले के नगर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत भेवड़ सिकरीया में आगामी 7 अप्रैल से 9 दिवसीय शतचंडी महायज्ञ का आयोजन होने की खबर प्राप्त हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के नगर प्रखंड के भेवड़ सिकरीया में अयोध्या वासी श्री श्री 1008 बाबा सियाराम दास के मार्गदर्शन में शतचंडी महायज्ञ सह प्रवचन का आयोजन किया गया है। तथा अयोध्या के कलाकारों द्वारा भब्य रामलीला का आयोजन भी किया जाएगा।
पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि दिनांक 7/4 से दिनांक 15/4 तक प्रतिदिन स॑ध्या 4 बजें से चित्रकूट वासी (म प्र)मानस चातिकी वैदेही (सुरभी) जी के द्वारा प्रवचन एवं रात्रि 9 बजे से रामलीला प्रारंभ किया जायेगा।
वही उनलोगो ने बताया कि यज्ञ म॑डप सिकरीया के काली मंदिर के प्रांगण कलश यात्रा दिनांक 7/4 को निकाली जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया है। जिन्हें भी कलश यात्रा मे शामिल होना है,वे यज्ञ समिति में अपनी उपस्थिति हेतु नाम दर्ज कराने का प्रयास करें। वही उन्होंने बताया कि दिनांक 15/4 को भ॑डारा के साथ यज्ञ की समाप्ति किया जायेगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 04 2023, 18:00