जिला पदाधिकारी द्वारा आज घोषी प्रखंड के परावन पंचायत का किया औचक निरीक्षण
जहानाबाद जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा आज घोषी प्रखंड के परावन पंचायत का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में अपराह्न 01:00 बजे तक प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, घोषी अनुपस्थित पाये गये,
जिला पदाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण करते हुए वेतन भुगतान पर रोक लगाया गया। निरीक्षण में जिला पदाधिकारी द्वारा उ0वि0, परावन का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति काफी कम पाया गया तथा कुछ छात्र पोशाक में नहीं थे, उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि छात्रों की उपस्थिति बढाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करें तथा छात्रों का पोशाक में शत
प्रतिशत आना सुनिश्चित करायें विद्यालय के शौचालय में ताला बंद पाया गया, जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विद्यालय अवधि में सभी विद्यालयों में शौचालय खुला रहे तथा स्वच्छ रहे, ताकि छात्र उसका उपयोग कर सके। निरीक्षण में परावन स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता निरंजन कुमार का दुकान बंद पाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
निरीक्षण में परावन के वार्ड नंबर 14 नल जल योजना का निरीक्षण में कुछ घरों में पानी की आपूर्ति में समस्या पाया गया। कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया गया कि उक्त वार्ड में सर्वे करा कर जिन घरों में समस्या है। उसका निदान कर जल की समस्या को दूर करेंगे। साथ ही जहांं-जहां पानी का लिकेज है। उसको ठीक करायें तथा जो व्यक्ति नल जल के पानी को पटवन में उपयोग कर रहे हैं। उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे।
किसी भी परिस्थिति में पानी की बर्बादी न हो सुनिश्चित करेगे। पंचायत में जितने भी विखंडित चापाकल है। उसे ठीक कराया जाए। सभी खराब चापाकलों को अविलंब मरम्मति कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र, परावन का निरीक्षण किया गया, ए एन एम सुनीला कुमारी अनुपस्थित पायी गई, कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र का रख-रखाव काफी खराब पाया गया, स्वास्थ्य केन्द्र पर ओ.आर. एस उपलब्ध नहीं था, जिसके लिए सिविल सर्जन एवं सभी एम.ओ.आई.एस. को निदेश दिया गया कि गर्मी/लू के दृष्टिगत सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ.आर.एस. निश्चित रुप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 04 2023, 16:37