चीन ने अरुणाचल की जगहों के नाम बदलने, भड़की कांग्रेस का बड़ा हमला, खड़गे ने कहा-पीएम मोदी की क्लीन चिट का नतीजा
#mallikarjun_kharge_attacked_the_center
चीन ने अरुणाचल प्रदेश की 11 जगहों के नए नाम जारी किए हैं।चीन की इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर तीखा हमला बोला है। चीन की कार्रवाई पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने इसके लिए केंद्र की नीतियों को जिम्मेदार बताया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अरुणाचल प्रदेश के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। खरगे ने कहा कि यह तीसरी बार है जब चीन ने अरुणाचल प्रदेश के हमारे इलाकों का नाम बदलने का दु्स्साहस किया है। गलवान की घटना के बाद चीन को क्लीन चिट देने का यह नतीजा है।
खड़गे का पीएम पर निशाना
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने ट्वीट में लिखा कि 'तीसरी बार चीन ने हिमाकत की है कि वह अरुणाचल प्रदेश में हमारे इलाकों का नामकरण कर रहा है। 21 अप्रैल 2017 को छह जगहों, 30 दिसंबर 2021 को 15 जगहों और तीन अप्रैल 2023 को 11 जगहों के नाम रखे गए। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा। गलवान घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जो चीन को क्लीन चिट दी, उसी का परिणाम देश भुगत रहा है।
11 जगहों के नए नामों की लिस्ट जारी
दरअसल, चीन ने एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश के 11 जगहों के नए नामों की लिस्ट जारी की है। ये लिस्ट चीनी, तिब्बती और पिनियन भाषा में जारी हुई है। इन 11 जगहों में से दो नदियां, पांच पार्वती चोटियां, दो रिहायशी इलाके और दो भूमि क्षेत्र शामिल हैं।
चीन को भारत का जवाब
चीन की इस हरकतों पर भारत ने भी पलटवार किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वो अरुणाचल प्रदेश को लेकर चीन की ओर से उठाए गए कदमों को सिरे से खारिज करता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन अरुणाचल प्रदेश के 11 इलाकों का नाम बदलकर वास्तविकता को नहीं बदल सकता है। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा।
Apr 04 2023, 16:35