भ्रष्टाचार के खिलाफ गरजे पीएम मोदी, कहा-देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाना सीबीआई की जिम्मेदारी
#pm_modi_at_cbi_diamond_jubilee
ने दिल्ली के विज्ञान भवन में आज सोमवार को सीबीआई के स्थापना दिवस के डायमंड जुबली समारोह का उद्घाटन किया।इस दौरान सीबीआई से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के मामलों का संग्रह भी जारी किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि सीबीआई के नाम बहुत सारी उपलब्धियां दर्ज हैं।पीएम मोदी ने कहा कि देश की प्रीमियम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के रूप में 60 वर्ष का सफर आपने (सीबीआ) पूरा किया है। ये 6 दशक निश्चित रूप से अनेक उपलब्धियों के रहे हैं। ये सीबीआई के बीते वर्षों के सफर को दिखाता है।
10 साल पहले भ्रष्टाचार करने की होड़ मची थी-पीएम मोदी
पीएम ने आगे कहा, आज से दस साल पहले भ्रष्टाचार करने की होड़ मची थी। इस दौरान बड़े-बड़े घोटाले हुए। भ्रष्टाचार करने वाले डरते नहीं थे क्योंकि उनके साथ सिस्टम खड़ा था। साल 2014 के बाद हमने भ्रष्टाचार और काला धन के खिलाफ एक मिशन मोड में काम करना शुरू किया।' प्रधानमंत्री ने कहा कि सीबीआई ने आम लोगों को एक उम्मीद दी है। लोग सीबीआई जांच की मांग करते हुए प्रदर्शन करते हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि यह जांच एजेंसी न्याय के एक ब्रांड के रूप में खुद को पेश किया है। सीबीआई जैसी सक्षम एवं पेशेवर एजेंसी के बिना भारत आगे नहीं बढ़ सकता। जांच एजेंसी पर जिम्मेदारी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। सीबीआई का काम देश से भ्रष्टाचार को मिटाना है।
न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई हर जुबान पर है-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा, सीबीआई ने अपने काम से, अपने कौशल से सामान्यजन को एक विश्वास दिया है। आज भी जब किसी को लगता है कि कोई केस असाध्य है तो आवाज उठती है कि मामला सीबीआई को दे देना चाहिए। लोग आंदोलन करते हैं कि केस उनसे लेकर सीबीआई को दे दो। यहां तक कि पंचातय स्तर पर भी कोई मामला आता है तो लोग कहते हैं कि इसे सीबीआई को दे देना चाहिए। न्याय के, इंसाफ के एक ब्रांड के रूप में सीबीआई हर जुबान पर है।
आपको (सीबीआई को) अपने काम पर ध्यान देना है-पीएम मोदी
आपको (सीबीआई को) अपने काम पर ध्यान देना है, किसी भी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए।पीएम मोदी ने कहा कि मुझे पता है कि जिन लोगों के खिलाफ आप कार्रवाई कर रहे हैं, वे बहुत शक्तिशाली हैं, वे वर्षों से सरकार और व्यवस्था का हिस्सा रहे हैं। कुछ राज्यों में आज भी वे सत्ता में हैं, लेकिन आपको अपना काम करना है, किसी भी भ्रष्टाचारी के खिलाफ कार्रवाई से आपको नहीं चूकना है।
राजनीतिक इच्छाशक्ति की कमी नहीं-पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह सच है कि आधुनिक तकनीकों के कारण आज अपराध वैश्विक होते जा रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि ये प्रौद्योगिकियां ही इन मुद्दों का समाधान दे सकती हैं। हमें जांच में फोरेंसिक विज्ञान के उपयोग को और तेज करने की जरूरत है। हमें साइबर अपराधों से निपटने के लिए नवोन्मेषी तरीके खोजने होंगे; तकनीक-सक्षम उद्यमियों और युवाओं की इसमें बड़ी भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए राजनीतिक इच्छाशक्ति में कोई कमी नहीं है। आपको कहीं भी हिचकने, कहीं रूकने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों ने देश का खजाना लूटने का एक और तरीका बना रखा था जो दशकों से चला आ रहा था। ये था, सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से लूट। आज जनधन, आधार, मोबाइल की ट्रिनिटी से हर लाभार्थी को उसका पूरा हक मिल रहा है।
Apr 04 2023, 10:33