पोषण पखवाड़ा के समापन दिवस पर स्वस्थ्य बालक,बालिका पारितोष वितरण प्रतियोगिता एवं मिलेट रेसीपी,पारंपरिक रेसीपी प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
जहानाबाद पोषण पखवाड़ा -2023 के अवसर पर आज दिनांक-03.04.2023 को बाल विकास परियोजना कार्यालय, जहानाबाद ग्रामीण में पोषण पखवाड़ा के समापन दिवस पर स्वस्थ्य बालक/बालिका पारितोष वितरण प्रतियोगिता एवं मिलेट रेसीपी/पारंपरिक रेसीपी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसमें श्रीमती रष्मि सिन्हा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस), डाॅ कुमार, एस. एम.ओ, जहानाबाद, श्रीमती शुचिस्मिता पद्म, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जहानाबाद ग्रामीण तथा सभी महिला पर्यवेक्षिकाएं एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं ने भाग लिया।
इसमें अभय राज माता श्रीमती संजना कुमारी प्रथम पुरस्कार, रितिक कुमार माता श्रीमती माधुरी देवी द्वितीय पुरस्कार एवं अंशिका कुमारी, माता श्रीमती ममता देवी को तृतीय पुरस्कार दिया गया। शेष सभी उपस्थित बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा बनायी गयी। अन्न से संबंधित व्यजनों की प्रदर्शनी लगायी गयी एवं इसके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानकारी दी गयी। पोषण पखवाड़ा के दौरान बेहतर कार्य करने वाली 14 सेविकाओं को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 03 2023, 20:29