किंजर कुर्था मोड़ पर चलता है कई कबाड़ी दुकान।
अरवल जिला के किंजर कुर्था मोड़ पर गत 10 वर्षों से कई कबाड़ी की दुकानें संचालित है लेकिन इन दुकानों में काम करने वाले मजदूरों का कोई श्रम कानून के अनुसार लेखा-जोखा नहीं है।
जानकारों का कहना है कि इन दुकानदारों के पास माप तौल निरीक्षक कभी आते ही नहीं है जबकि दिनों भर वजन कर कूट लोहा टीना आदि खरीदा जाता है। साथ ही इन रद्दी लोहा टीना को बड़े-बड़े ट्रकों में भरकर पटना गया भागलपुर सहित दूसरे प्रदेशों को भी भेजे जाते हैं।
लाखों रुपए का कारोबार होता है जिससे राज्य सरकार को राजस्व की हानि होती है। अवैध रूप से संचालित करने वाले दुकानदारों का स्टेट बाणिज्य कर विभाग कार्यालय जहानाबाद द्वारा जांच पड़ताल करनी चाहिए।
ताकि राज्य सरकार के हिससे का बिक्री कर की वसूली प्रति तिमाही पर होनी चाहिए वही कबाड़ी दुकानों में कभी-कभी सरकारी विद्युत लोहे का पोल जो पहले खेतों में गाड़ कर विद्युत आपूर्ति होती थी उसे भी टुकड़े टुकड़े में काट कर इन कबाड़ी दुकानों में बिक्री कर दी जाती है।
जिसे सामान्य आदमी को खरीद बिक्री करने का मनाही है इस संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता डॉ कौशलेंद्र नारायण का कहना है। कि जिला प्रशासन इन कबाड़ी दुकानदारों की सूची तैयार कर इन्हें नियमों के पालन करने की हिदायत दे नहीं मानने वालों पर कठोर कार्रवाई करें।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 03 2023, 19:52