बंगाल और बिहार हिंसा पर मल्लिकार्जुन खरगे का बीजेपी पर बड़ा हमला, कहा-जहां कमजोर होते हैं तो दंगा भड़काते हैं
#congress_president_mallikarjun_kharge_on_bjp
रामनवमी पर देश के कई इलाकों में हुई हिंसा पर सियासत जारी है। कांग्रेस इसको लेकर लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है। इसी क्रम में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर तीखा प्रहार किया है। खड़गे ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जब बीजेपी को पता चलता है कि वह कमजोर हो रही है तो वे दंगे भड़काती हैं और लोगों का ध्रुवीकरण करती हैं।
बिहार और पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी लगातार राज्य सरकारों पर दंगा भड़काने का आरोप लगा रही है।आरोप-प्रत्यारोप का दौर जोरों से चल रहा है। इस बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी भाजपा कहीं, किसी राज्य में कमजोर पड़ती है, वो दंगे भड़का देते हैं। यह सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कार्य कर रही केंद्र सरकार के हथकंडे हैं। साम, दाम, दंड, भेद की नीति के तहत ये ध्रुवीकरण की राजनीति करते हैं।
इससे पहले शिवसेना (उद्धव ठाकरे) के नेता संजय राउत ने भी पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि जब भी भाजपा कहीं सियासी रूप से खुद को कमजोर पाती है, तो वे ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति पर उतर आते हैं। संजय राउत ने आरोप लगते हुए कहा, देशभर में जहां भाजपा शासन में नहीं है उन राज्यों में दंगे होना एक सुनियोजित चाल है। बंगाल में हिंसा की आग भड़काने में भी बीजेपी का ही हाथ है। संजय राउत ने आरोप लगाते हुए कहा, जब भी देश में कहीं चुनाव नजदीक नजर आते हैं, और भाजपा को हार का डर लगता है तो वे वहां दंगे और हिंसा भड़का देते हैं।
बता दें कि पश्चिम बंगाल और बिहार में रामनवमी (30 मार्च) के दिन से शुरू हुई हिंसा अभी तक नहीं थमी है। अब भी दोनों ही राज्यों में बवाल जारी है। सभी विपक्षी दलों ने अब इस मुद्दे पर बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है और इसे लोकसभा चुनाव से जोड़ा जा रहा है।
Apr 03 2023, 18:43