वाहन चेकिंग के दौरान टाटा 407 से बरामद हुआ भारी मात्रा में विदेशी शराब, चालक और सह चालक गिरफ्तार
अरवल :- पुलिस अधीक्षक, अरवल मो० कासिम के निर्देशानुसार कलेर थानाध्यक्ष पु०अ०नि० संजीत सिंह के नेतृत्व में स०अ०नि० मनोज कुमार सिंह के द्वारा कलेर थाना सशस्त्र बल के सहयोग से NH-139 पर पहाड़पुर मोड़ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के क्रम में दाउदनगर के तरफ से आ रही एक टाटा 407 चार चक्का पिकअप भान गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नं०- BRO6G-3025 को रोका गया।
उक्त वाहन के जांच के क्रम में देखा गया तो भारी मात्रा में अंगेजी शराब लदा हुआ पाया गया। शराब लोडेड टाटा 407 पिकअप भान गाड़ी चालक एवं सह-चालक को थाना पर लाया गया एवं टाटा 407 पिकअप भान गाड़ी का विधिवत तलाशी ली गयी तो इसमें 750ml का 30 कार्टून में 360 बोतल, 375ml का 55 कार्टून में 1320 बोतल, 180ml का 30 कार्टून में 1440 बोतल कुल 115 कार्टून, 3120 बोतल में 1024.2 ली० अंग्रेजी शराब बरामद हुई।
इस संबंध में कलेर थाना कांड सं0-48/23, दिनांक - 02.04.2023 धारा- 420/467/468/471 भा0द0वि0 एवं 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 दर्ज किया गया है एवं गिरफ्तार चालक और सह-चालक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तः- 1. चालक रामु नायक उम्र 26 वर्ष पे० स्व० साधु शरण सा0- एन0एच0 - 03 बागा चौक नेहरू कॉलोनी थाना- फरीदाबाद जिला-फरिदाबाद (हरियाणा) । 2. सह-चालक नरेश महतो उम्र 40 वर्ष पे०- रामइकबाल महतो सा0- पचपकड़ी, थाना- ढ़ाका (पंचपकड़ी ओ०पी०) जिला-मोतीहारी (बिहार) । बरामदगी :- 1. 115 कार्टून में 1024.2 ली० अंग्रेजी शराब, टाटा 407 चार चक्का पिकअप भान गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नं०-BRO6G-3025 एवं दो एनड्रॉयड मोबाईल ( संमसंग एवं वीवो कम्पनी का )।
जहानाबाद से बरुण कुमार






Apr 03 2023, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
27.4k