*बदले मौसम में ठंडे पदार्थ के सेवन खतरनाक*
भदोही।पश्चिमी विक्षोम के कारण जिले में पिछले दस दिन से तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। तेज हवा और बारिश के कारण सुबह-शाम का मौसम सर्द हो गया है। वहीं दोपहर में तीखी धूप हो रही है। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव का सीधा असर लोगों की सेहत पर पड़ रहा है। जिसके कारण लोग सर्दी, जुखाम, वायरल बुखार और बदन दर्द जैसी बीमारियों का सामना कर रहे हैं।
बदलते मौसम में चिकित्सक बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि इनमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है।सौ शैय्या अस्पताल के डॉ. शैलेद्र विक्रम ने बताया कि मौसम में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव और उससे होने वाली परेशानियों से बचने के लिए लोगों को ठंडा खाद्य पदार्थ का सेवन करने से बचना चाहिए।
इसके साथ ही अभिभावकों को बच्चों के प्रति विशेष सतर्क रहना होगा। बीते कुछ दिनों से मौसम का रवैया बदला हुआ है। ऐसे में जरासी लापरवाही लोगों की तबीयत खराब हो कर सकती है।वहीं महाराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश रावत ने बताया कि इस समय बच्चों के प्रति अभिभावक को सजग रहने की जरूरत है। बताया कि ताजा भोजन करें, थाली में हरी सब्जी, दाल और सलाद का उपयोग करें।
Apr 03 2023, 14:58