इंदौर में रामनवमी के दिन बावड़ी हादसे में 36 श्रद्धालुओं की मौत के मामले में अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने का कांग्रेस नेता ने भाजपा सांसद पर लगाया आरोप
इंदौर के स्नेह नगर (पटेल नगर) मोहल्ले में रामनवमी के दिन हुए बावड़ी हादसे में 36 श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रशासन ने जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए मंदिर ट्रस्ट के दो पदाधिकारियों और नगर निगम के दो कनिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई जरूर की है, यद्यपि यह सवाल अनुत्तरित ही है कि मंदिर के नाम पर बावड़ी को ढंकने और अतिक्रमण की जानकारी होने के बावजूद नगर निगम किस राजनीतिक दबाव में कार्रवाई नहीं कर सका। 36 जिंदगियों के अवैध निर्माण की कीमत चुकाने का जिम्मेदार आखिर कौन है?
कांग्रेस नेता और स्थानीय निवासी खुलकर भाजपा सांसद शंकर लालवानी पर अतिक्रमणकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। संयोग से लालवानी और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी एक ही सामाजिक वर्ग (सिंधी) से संबंधित हैं। इसे लेकर शनिवार को युवक कांग्रेस ने लालवानी के इंदौर आवास पर उग्र प्रदर्शन भी किया। पीड़ित परिवारों और रहवासियों का कहना है कि निगम ने अतिक्रमण तोड़ने का प्रयास किया था, लेकिन सांसद लालवानी के हस्तक्षेप के कारण बावड़ी और मंदिर का अवैध निर्माण नहीं तोड़ा जा सका। यह हादसा इसी का परिणाम है।
नोटिस देने के अलावा निगम कुछ नहीं कर सका
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष पार्षद भी रह चुके हैं। पटेल नगर के सार्वजनिक बगीचे और मंदिर में एकाधिकार बनाए रखने के लिए वे सांसद से अपनी नजदीकी का भरपूर इस्तेमाल करते रहे हैं। यही कारण है कि वे बगीचे में बावड़ी के पास ही एक नए मंदिर का निर्माण कर रहे हैं। करीब डेढ़ साल पहले की गई शिकायत पर निगम ने 23 अप्रैल 2022 और 30 जनवरी 2023 को नोटिस दिए। इसके बाद कार्रवाई के नाम पर कुछ नहीं किया
निगमायुक्त भी नहीं कर सकीं कार्रवाई
मंडल और रहवासी संघ के प्रतिनिधि निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल से भी मिले, लेकिन राजनीतिक दबाव के कारण वे भी कोई कार्रवाई नहीं कर पाईं। मालूम हो, सांसद लालवानी भी इसी कालोनी से लगे वार्ड में किसी समय पार्षद रहे हैं। श्री कच्छ पाटीदार समाज के उपाध्यक्ष कीर्ति भाई पटेल का कहना है कि आठ-दस साल पहले भी निगम का अमला अतिक्रमण हटाने आया था, लेकिन सिंधी समाज के लोगों ने हंगामा किया और नेताओं के हस्तक्षेप से यह रुक गया।
कांग्रेस विधायक शुक्ला का निशाना- लालवानी का थ्री-एम प्रेम
कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की भोपाल यात्रा की सादगी पर सांसद लालवानी का 3-एम (मंच, माला और माइक) का प्रेम भारी पड़ गया है। इंदौर की घटना से दुखी होकर प्रधानमंत्री ने भोपाल यात्रा में स्वागत नहीं कराया, जबकि लालवानी भोपाल चले गए थे। वे 3-एम के प्रेम में अधिक अभिभूत हैं। बड़ी घटना के बाद छोटी मछलियों को निशाना बनाने का काम चल रहा है।
महापौर का जवाब- राजनीतिक दबाव का पता नहीं
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि अधिकारियों पर किस तरह का राजनीतिक दबाव था, यह तो नहीं पता, लेकिन सार्वजनिक बगीचों और बावड़ियों पर अवैध कब्जा करने वालों पर कठोरता से कार्रवाई की जाएगी। निगम सर्वे कर रहा है। शहर में 629 कुएं-बावड़ी हैं, इनमें से कितने पर अवैध कब्जे हैं, यह जल्द सामने आएगा। इसके बाद अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
बावड़ी और बगीचे का अवैध निर्माण सोमवार को तोड़ेगा निगम
स्नेह नगर में 36 लोगों की जान लेने वाली पुरानी बावड़ी पर और कालोनी के बगीचे में हुए अवैध निर्माण को सोमवार को ध्वस्त किया जाएगा। रविवार को अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया जाएगा। निगम ने शहर की बावड़ियों के सर्वे का आदेश दिया है। साथ ही सभी कुओं-बावडि़यों और बगीचों में हुए अवैध निर्माण तोड़ने का अभियान चलाने का निर्णय भी लिया है। अभियान की शुरुआत स्नेह नगर की बावड़ी से ही की जा रही है।
अब तक इन पर हुई कार्रवाई
नगर निगम ने भवन अधिकारी पीआर अरोलिया व निरीक्षक प्रभात तिवारी को निलंबित कर दिया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी व सचिव मुरली सबनानी पर पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
Apr 03 2023, 09:46