रामगढ: विनय अग्रवाल टीम ने किया रोड शो दिया व्यापारी एकता का परिचय
![]()
रामगढ़:-विनय कुमार अग्रवाल के प्रत्याशियों एवं समर्थकों द्वारा नेहरू रोड स्थित दवा मंडी से लोहार टोला मैन रोड सुभाष चौक झंडा चौक थाना चौक होते हुए एक रोड शो का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण शामिल होकर विनय कुमार टीम को जिताने का वायदा किया.
इस अवसर पर विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि हम व्यापारियों के हित के लिए 24 घंटा 365 दिन उनके साथ खड़े हैं यह चुनाव चेंबर के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए एवं व्यापारियों के हित ,सुरक्षा मान सम्मान हर सुख दुख में साथ रहने का चुनाव है उन्होंने अपील कि की हमारी टीम एक अनुभवी युवा एवं हर उम्र के सदस्यों की टीम है जिनके द्वारा हमेशा व्यापारियों के हित में कार्य किया जाता है.
यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चेंबर के आठ पूर्व अध्यक्षों का समर्थन प्राप्त है और मैं चेंबर के व्यवसायियों को यह विश्वास दिलाता हूं आप लोगों को कभी भी इस बात का एहसास नहीं होगा कि आपने मुझे चेंबर का नेतृत्व देकर कोई गलती की है मैं कभी भी चेहरा चमकाने में या अपने आप को सुपर बनाने में विश्वास नहीं रखता मैं आप सबके बीच का लड़का हूं आप सब मेरे साथ कदम से कदम मिलाकर चलें आपको एक 0 मजबूत चेंबर मिलेगा.
इस रोड शो में मुख्य रूप से चेंबर के आठ पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह आनंद अग्रवाल सुबोध पांडे दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह अनूप कुमार सिंह बाबू साहब मनजी सिंह पंकज प्रसाद तिवारी रामगढ़ शहर के चेंबर सदस्य भुरकुंडा रैली गड़ा गिद्दी मांडू गोला से आए सदस्यगण शामिल थे साथ ही विनय कुमार टीम के अमरेश गणक अशोक सिंह भूपेंद्र सिंह पप्पू विनय कुमार सिंह दिनेश कुमार पोद्दार गोपाल शर्मा इंद्रपाल सिंह पाले जयप्रकाश सिंह मनजीत साहनी मनोज चतुर्वेदी मानू मुरारीलाल अग्रवाल संतोष तिवारी सरोज कुमार सिंह विष्णु पोद्दार उपस्थित थे.



Apr 01 2023, 19:13
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.0k