एन एच 83 पर ट्रक दुर्घटना में दो की मौत,आठ घायल।
जहानाबाद - जिले में आज शनिवार को सुबह करीब 6बजे एक बड़ी दुर्घटना में दो लोगों की मौत तथा आठ लोग को घायल होने की खबर प्राप्त हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6 बजे गया जहानाबाद एन एच 83 पर ट्रक दुर्घटना में दो लोगों की मौत तथा आठ घायल होने की खबर प्राप्त हुआ है। बताया जाता है
कि ट्रक गया की ओर से सरिया लेकर आ रहा था।तथा गाड़ी में करीब दर्जन से ज्यादा मजदूर सवार थे। ज्योंहि जहानाबाद के मई गुमटी के पार हुआ तो अचानक ट्रक में बिजली कर॑ट से चालक अपना स॑तुलन खो बैठा और अचानक गाड़ी गड्ढे में पलट गया।गाड़ी पलटते देख ग्रामीण दौड़कर आया तो गाड़ी में कर॑ट प्रवाहित होने पर पहले बिजली काट कर गाड़ी में फंसे मजदूरों को बाहर निकाल तत्काल घायलो को सदर अस्पताल जहानाबाद लाया।
वही बिजली के कर॑ट लगने से मनीष मांझी तथा पप्पू यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वही पप्पू कुमार,जावेद अंसारी, अक्षर अंसारी, मितेश मांझी,सुधीर मांझी,कालेज मांझी, टुनटुन मांझी,तथा प्रेमचंद मांझी को घायलावस्था में जहानाबाद अस्पताल लाया गया है।
वही घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लिया तथा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। वही पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गम्भीर रूप से घायल मुकेश मांझी तथा कालेज मांझी को पी एम सी एच पटना रेफर किया गया है।
अचानक घटना होने से कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया, तथा एन एच जाम भी हो गया था।
लेकिन पुलिस के तत्परता से जाम को हटाया गया। वही मृतक के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 01 2023, 14:44