रतनी प्रखंड में स्नातक एम एल सी के लिए 55.08%तथा शिक्षक एम एल सी के लिए करीब 98% मतदाताओं ने अपना मत दिया
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड में स्नातक तथा शिक्षक निर्वाचन के लिए हो रहा मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। स्नातक के लिए प्रखंड मुख्यालय के प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय को मतदान केंद्र बनाया गया था,वही शिक्षक निर्वाचन के लिए अंचल कार्यालय का मतदान केंद्र बनाया गया था।
वही शिक्षक निर्वाचन का निर्वाची पदाधिकारी जहानाबाद अंचल अधिकारी थे ,तो स्नातक के॑द्र पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जहानाबाद निर्वाची पदाधिकारी की उपस्थिति में मतदान कराया गया था।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस अधीक्षक जहानाबाद के निर्देशानुसार थाना अध्यक्ष दीपक कुमार सुबह से ही मतदान केंद्र पर सुरक्षा के लिए मुस्तैद रहे।। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सीमा क्षेत्र पर भी सुरक्षा को लेकर ,सभी सीमा पर पुलिस तैनात रहे।कही से भी किसी तरह घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुआ।तथा शा॑ती पूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न हुआ।
वही निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि स्नातक के लिए हुए मतदान में 55.8% मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया।कुल मतदान 509 जिसमें महिला ने 65मत दिया वही पूरुष ने 418 मत का प्रयोग किया। वही शिक्षक में 70 मतदाता में 65 लोगों ने अपना मत का प्रयोग किया, जिसमें महिला ने 12 तथा पूरुष ने 53 मत का प्रयोग किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Apr 01 2023, 12:48