एमएलसी चुनाव के लिए हुए वोटिंग प्रक्रिया का जिलाधिकारी ने लिया जायजा, शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया का क्रियान्वयन पाया
जहानाबाद : बिहार विधान परिषद के 02-गया स्नातक एवं 02 -गया शिक्षा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन, 2023 के सफल एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया के अनुश्रवण हेतु आज जहानाबाद जिला अंतर्गत नगर परिषद कार्यालय एवं जहानाबाद सदर प्रखंड कार्यालय अवस्थित मतदान केन्द्र का जायजा जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय द्वारा लिया गया।
जिला पदाधिकारी ने अपने निरीक्षण में मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया का क्रियान्वयन पाया। भ्रमणशील मतदान केन्द्रों पर पीठासीन पदाधिकारी एवं मतदान दल, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी तथा पुलिस बल उपस्थित थे। साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा समय-समय पर मतदान केंद्रों का सतत अनुश्रवण किया जा रहा था और किसी प्रकार की विधि व्यवस्था की समस्या की सूचना प्राप्त नहीं हुई। निरीक्षण के क्रम में सभी भ्रमणशील मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान प्रक्रिया सम्पन्न किया जा रहा था।
आज के निर्वाचन में कुल 68.29 % मतदान हुआ, जिसमें 02-गया शिक्षक निर्वाचन के मतदान में कुल 84.34% मतदान किया गया है। जिसमें पुरुष 83.58% एवं महिला 88.32% ने मतदान किया है। जबकि 02-गया स्नातक निर्वाचन के मतदान में कुल 52.23 % मतदान किया गया है जिसमें पुरुष 53.98% एवं महिला 45.24% ने मतदान किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 31 2023, 19:10