पी.पी.एम स्कूल में परीक्षाफल प्रकाशन सह अभिभावक मिलन समारोह का किया गया आयोजन
जहानाबाद पी.पी.एम स्कूल, अरवल मोड़, राजा बाजार, जहानाबाद मे वार्षिक परीक्षा फल प्रकाशन सह शिक्षक अभिभावक मिलन समारोह का आयोजन किया। तदोपरांत बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बैठक की गई।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने बच्चों के विकास से जुड़ी बातों पर चर्चा के साथ में उसके क्रियाकलापों पर नजर रखने की बात भी कही गई। अध्यक्ष डॉ एस.के सुनील ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें लक्ष्य प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम करने की बात कही।
उन्होंने यह भी कहा कि यह परीक्षा फल बच्चों के नहीं बल्कि हम विद्यालय परिवार व अभिभावकों की वार्षिक कमाई है। हम लोगों को बच्चों के उत्तरोत्तर विकास के लिए प्रेरित करते रहने की जरूरत है। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा भी किया किया। विद्यालय के निदेशिका डॉ इंदु कश्यप ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अभिभावक विद्यालय परिवार का सामंजस्य आवश्यक है।
ताकि हम देश को एक बेहतर नागरिक दे सकें। परीक्षा फल के प्रकाशन में कक्षा I के प्रिंस राज, ऋषिकेश कुमार, मनसा कुमारी, II केशांतनु कुमार, कोमल कुमारी, प्रीति कुमारी, कक्षा इस के कुंदन कुमार, सलोनी कुमारी, रिया शर्मा, आयुश राज IV के तेजस्विनी भारती,ईशा कुमारी, कृतिका कुमारी, कक्षा V के नैतिका कुमारी,
प्रमोद कुमार, सोनाली कुमारी VI के शारदा प्रिया, ईशा कुमारी, गोविंद कुमार,VII के साक्षी कुमारी, कृष्णा जी, ऋचा कुमारी, VIII के कशिश कुमारी, चांदनी कुमारी, पीयूष कुमार IX के रौनक कुमार,सोनाली कुमारी, प्रेम रंजन ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 31 2023, 18:38