युवक को गोली मारने वाला दरोगा मुमताज अहमद को भेजा गया जेल।
ओकरी थाना पुलिस गोलीकांड में दोषी दारोगा गिरफ्तारए थानेदार समेत पाँच पुलिसकर्मी निलंबित
जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने बड़ी कारर्वाई करते हुए ओकरी ओपी में तैनात दरोगा मुमताज अहमद को एक युवक को गोली मारने के मामले में दोषी पाते हुए। गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एवही थानाध्यक्ष चंद्रहास सिंह समेत गस्ती में तैनात पाँच पुलिसकमिर्यों को निलंबित कर दिया गया एगौरतलब है।
कि कल ओकरी थाना की पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान अनंतपुर गांव के समीप मैयमा कोरथु गांव निवासी मोटरसाइकिल सवार सुधीर कुमार को रुकने के लिए कहा गया पर सुधीर के पास हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस ना रहने की वजह से पुलिस को देखकर वह भागने लगा भागने के दौरान पुलिस ने सुधीर कुमार नाम के युवक पर गोली चला दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका परिजनों ने नालंदा के एक निजी अस्पताल में भतीर करा कर इलाज करवाया जा रहा है जहां घायल सुधीर कुमार की स्थिति नाजुक बनी हुई है हालांकि डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर उसके शरीर से गोली को निकाल दिया गया है।
लेकिन अभी भी वह लड़का बेहोशी की हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस घटना की जांच जहानाबाद एसपी दीपक रंजन ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय से कराया गया जिस जांच रिपोटर् में गस्ती में तैनात थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी दोषी पाए गए।
और उस रिपोटर् के आधार पर में दोषी पाए गए अधिकारी मुमताज अहमद को एसपी ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही थानाध्यक्ष चंद्रहास सिंह समेत पाँच पुलिसकमिर्यों को निलंबित किया गया है। इस घटना के बाद पूरा पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 31 2023, 17:43