*लोकसभा सांसद सिमरजीत सिंह ने दी भगोड़े अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान भाग जाने की सलाह, कहा- नहीं करना चाहिए सरेंडर*
#mpsimranjitmannadviceto_amritpal
खालिस्तान प्रचारक और 'वारिस पंजाब दे' के चीफ अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस लगातार 14 दिन से ढूंढ रही है।अमृतपाल के कभी दिल्ली में होने, कभी हरियाणा तो कभी उत्तराखंड में होने की खबर आ रही है। लेकिन उसके सटीक लोकेशन को लेकर पुलिस को अभी कोई इनपुट नहीं मिला है।इस बीच लोकसभा सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के मुखिया सिमरजीत सिंह मान ने भगोड़े अमृतपाल सिंह को पाकिस्तान जाने की सलाह दी है।एक इंटरव्यू के दौरान मान ने कहा कि अमृतपाल का सरेंडर भी नहीं करना चाहिए।
नेपाल की जगह पाकिस्तान जाने की सलाह
सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर नहीं करना चाहिए। उसे रावी नदी पार करके पाकिस्तान चले जाना चाहिए।मान ने एक मीडिया संस्थान से इंटरव्यू में ये बातें कहीं. कहा कि अमृतपाल को नेपाल जाने की क्या जरूरत है। उन्हें पड़ोसी मुल्क (पाकिस्तान) चले जाना चाहिए।मान ने ये भी कहा कि उनकी जिंदगी खतरे में है।
जब भगत सिंह को बताया था'आतंकवादी'
सिमरनजीत सिंह मान पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं। देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर देने वाले क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह को मान ने एक 'आतंकवादी' बताया था। सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था, भगत सिंह ने एक युवा अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी, एक अमृतधारी सिख कांस्टेबल चन्नण सिंह की हत्या कर दी थी। उन्होंने उस समय नेशनल असेंबली में बम फेंका था। अब आप ही बताइए कि भगत सिंह आतंकवादी थे या भगत। मान ने कहा कहा, लोगों को मार देना और पार्लियामेंट में बम फेंकना शराफत की बात है? जब उनसे कहा गया कि वे आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़े थे तो उन्होंने कहा कि यह आपकी सोच है। उन्होंने कहा, कुछ भी हों वे आतंकवादी तो हैं।
Mar 31 2023, 16:33