*भदोही कारपेट एक्सपो की तिथियां घोषित*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही।जिले में दूसरा और देश का 45वां इंडिया कारपेट एक्सपो 8 से 11 अक्तूबर के बीच भदोही के एक्सपो मार्ट मे होगा।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) ने बुधवार को तिथियां घोषित कर दीं। पिछले वर्ष अक्तूबर में भदोही का पहला एक्सपो काफी सफल रहा था। इसमें 48 देशों के 213 विदेशी खरीदारों ने हिस्सा लिया था। सीईपीसी भारत सरकार के सहयोग से एक वर्ष में देश में दो कारपेट एक्सपो का आयोजन करती है। पहला मार्च में दिल्ली में होने के बाद अक्तूबर में भदोही में लगता है।
परिषद के अध्यक्ष उमर हमीद ने बताया कि गत वर्ष भदोही में पहली बार अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले का आयोजन हुआ था। इसमें देश भर से 240 कालीन निर्यातकों ने स्टॉल लगाए थे। निर्यातकों के फीडबैक के आधार पर उन्होंने दावा किया कि भदोही में 400 से 500 करोड़ के व्यवसाय सृजन हुआ था। आगामी एक्सपो की सफलता के लिए सीईपीसी के प्रशासनिक समिति के सदस्य तैयारियों में जुट गए हैं। तिथियां घोषित होते ही भदोही और दिल्ली कारपेट एक्सपो में भागीदारी करने वाले सभी आयातकों और निर्यातकों को भाग लेने के लिए ईमेल से सूचना भेज दी गई है। अध्यक्ष ने बताया कि एक्सपो मे भागीदारी के लिए स्टाल की कीमतों पर शीघ्र ही प्रशासनिक समिति की बैठक में विचार किया जाएगा।
अध्यक्ष ने आशा जताई कि इस बार पिछली बार से और बेहतर आयोजन होगा। भदोही। कोई माल हो या मार्ट आज के दौर में एस्केलेटर (स्वचालित सीढि़यां) सबसे बड़ी आवश्यकता होती है, लेकिन जब भदोही में एक्सपो मार्ट बना तो इसके डीटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) में एस्केलेटर, सीसीटीवी कैमरे, उच्च क्षमता का जेनरेटर आदि नहीं था। यही कारण है कि गत वर्ष जब यहां एक्सपो का आयोजन हुआ तो किसी तरह जेनरेटर और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था तो करा ली गई, लेकिन एस्केलेटर नहीं लग सका था। आयोजक सीईपीसी प्रशासनिक समिति के सदस्यों वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तीयाज अंसारी, दर्पण बरनवाल, रोहित गुप्ता ने कहा कि समय कम है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के माध्यम से शासन को एस्केलेटर का प्रोजेक्ट बनाकर पहले ही भेजा गया है, लेकिन अब तक शासन से धन अवमुक्त होने का इंतजार है। यदि धन मिलने मे देरी हुई तो इस वर्ष भी एस्केलेटर नहीं लग पाएगा।
![]()
Mar 30 2023, 13:23