रामनवमी को लेकर राजधानी पटना में सुरक्षा के पोख्ता इंतजाम, चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सुरक्षाबल के जवान तैनात
डेस्क : रामनवमी को लेकर शहर में सुरक्षा के तगड़े इंतजाम हैं। सभी इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती करने के साथ ही थानों को अलर्ट कर दिया गया है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस नजर रख रही है। सेंट्रल रैफ और स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों की ड्यूटी अलग-अलग जगहों पर लगायी गयी है।
![]()
राजधानी समेत पूरे जिले में बड़ी संख्या में दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था के लिए लगभग 351 स्थानों पर 587 से अधिक दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। इनके साथ पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की भी तैनाती की गई है। वीडियोग्राफी एवं सीसीटीवी की समुचित व्यवस्था की गई है।
![]()
वहीं आज रामनवमी के दिन निकलने वाले जुलूसों में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिस इलाके से जुलूस निकलेगा, वहां के स्थानीय थानेदार की जिम्मेदारी उसे पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर तक पहुंचाने की है। वहीं पटना जंक्शन स्थित हनुमान मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है। एक दिन पहले हनुमान मंदिर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है।
एसएसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल को अलग-अलग जगहों पर तैनात रखा गया है। हनुमान मंदिर के अंदर प्रवेश से पहले भी तलाशी ली जायेगी। स्टेशन के पास दो जगहों पर पुलिस पोस्ट खोले गये हैं। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल पुलिस रखेगी।
Mar 30 2023, 09:56