कल जहानाबाद पहुंचेंगे पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, जहां कभी रहे थे एसपी वहीं सुनाएंगे रामकथा
जहानाबाद : राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक और चर्चित रामकथा वाचक श्री गुप्तेश्वर पांडे जी महाराज पहली बार जहानाबाद में रामायण मंदिर के समीप गाँधीमैदान में नौ दिवसीय राम कथा सुनाने वाले हैं।
विदित हो कि श्री गुप्तेश्वर पांडे जी बतौर जहानाबाद के आरक्षी अधीक्षक काफी चर्चित रहे थे और उनके कार्यकाल में जहानाबाद में शांति का माहौल कायम हुआ था। उसके बाद भी नशावंदी अभियान और अन्य सामाजिक कार्यों के कारण जिले में उनका प्रमुख लोगों से मिलना जुलना अनवरत जारी रहा है।
रामकथा आयोजन समिति और रामायण मंदिर के प्रमुख और श्री श्री रविशंकर जी के शिष्य श्री राकेश जी ने बताया कि गाँधीमैदान के उत्तरी छोर पर भव्य मंच से श्री गुप्तेश्वर महाराज जी रामकथा का प्रवचन करेंगे। साथ ही श्रद्धालू गण के बैठने की व्यव्यस्था सहित अन्य तैयारियां अंतिम चरण में है।
राकेश ने बताया कि गाँधीमैदान और जहानाबाद वासियों के बीच उल्लास का वातावरण है। साथ ही उन्होंने रामकथा श्रवण हेतु आने के लिये सभी लोगों से सादर आग्रह भी किया है। उन्होंने बताया कि 30 मार्च से 07 अप्रैल तक समस्त भक्त गण मानस प्रेमी संध्या 06 बजे से रात्रि 9 बजे तक रामकथा का आनंद उठाएं।
बताया कि जहानाबाद गाँधीमैदान के उत्तरी छोर पर स्थित श्री रामायण मन्दिर में पिछले साढ़े चार वर्षों से अखण्ड ज्योति प्रज्ज्वलित है एवं अखण्ड श्री रामचरितमानस पाठ और अखण्ड श्री सीताराम नाम संकीर्तन अनवरत चल रहा है। उन्होंने रामनवमी के अवसर पर इस भक्तिमय कार्यक्रम में सभी भक्त गण को सपरिवार शामिल होने का अनुरोध किया है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 29 2023, 20:33