जहानाबाद स्थित किड्जी स्कूल में बच्चों ने मनाया रामनवमी का त्यौहार*
जहानाबाद : जिले के गौरक्षणी में अवस्थित किडजी स्कूल में एक अलग ही उमंग बच्चों में एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही थी।
मालूम हो कि किडजी स्कूल में सभी पर्व सेलिब्रेट किए जाते हैं। ताकि बच्चों को सभी पर्व त्योहार के बारे में जानकारी हो सके इसी के मद्देनजर रामनवमी को लेकर किडजी स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें छोटे-छोटे,प्यारे बच्चे कोई राम बने थे। कोई सीता बने थे। कोई लक्ष्मण बने थे। बहुत ही मनमोहक दृश्य था बच्चों के अभिभावक भी इस मौके पर मौजूद थे।
इस अवसर पर बच्चों के अभिभावकों ने कहा कि निश्चित तौर पर किड्जी का माहौल बहुत ही शानदार है। यहां बच्चों को सभी प्रकार के ज्ञान दिए जाते हैं।
वही इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर डॉ अमरेंद्र कुमार ने कहा की किडजी स्कूल में बच्चों को शुरू से ही सभी धर्मों के पर्व त्योहार के बारे में जानकारी दी जाती है। ताकि बच्चे शुरू से ही सभी मामलों में निपुण बन सके। उसी को लेकर बच्चों ने रामनवमी पर्व को सेलिब्रेट किया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 29 2023, 18:09