/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz रामगढ़:नगर परिषद क्षेत्र के हुहुआ के ऊपर टोला में दो दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का किया गया आयोजन। Ramgarh1
रामगढ़:नगर परिषद क्षेत्र के हुहुआ के ऊपर टोला में दो दिवसीय हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का किया गया आयोजन।

रामगढ़ :- नगर परिषद क्षेत्र के हुहुआ के ऊपर टोला में आयोजित श्री श्री हनुमान प्राण प्रतिष्ठा का दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन कलश यात्रा मंडप प्रवेश वेदी पूजन नगर भ्रमण आदि कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कलश यात्रा का जत्था मंदिर से बड़की नदी तक गया,जहां पुजारियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर एवं कलश में जल भरकर पुनः मंदिर की ओर प्रस्थान किए और कलश स्थापित किए।

इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि नगर परिषद उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो,वार्ड पार्षद रोशन कुमार,समाजसेवी राजेंद्र महतो उपस्थित हुए।

मौके पर सुनीता चौधरी ने कहा सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है।

ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा,विष्णु व महेश के साथ-साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। 

वहीं कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं। जिनके तमाम रोग दोष विकारों का भगवान हरण कर देते है।

मौके पर बैजनाथ राम सपत्नी,कामेश्वर महतो,उमेश महतो,प्रदीप राम,सुनील राम,कुलदीप राम,अनिल राम,अरुण रविदास,प्रकाश रविदास,सन्नी कुशवाहा,आकाश राम आदि सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।

पंचवटी अपार्टमेंट में खेलकूद प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

 रामगढ़ : रामगढ़ शहर के पंचवटी अपार्टमेंट में खेलकूद प्रतियोगिता सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन समाजसेवी गोविंद अग्रवाल और मोती लाल अग्रवाल ने फीता काटकर किया। 

सोसायटी के अध्यक्ष महावीर अग्रवाल सचिव मोहन झा कोषाध्यक्ष उमेश राजगढ़िया और उपाध्यक्ष रमेश बोंदिया की देखरेख में समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान बोरा रेस लंगडी रेस नींबू चम्मच रेस मटका फोड़ व इन आउट प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने भाग लिया । 

प्रतियोगिता के अंत में बच्चों और महिलाओं के बीच सोसाइटी के सम्मानित लोगों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। सोसाइटी के वरिष्ठ व बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए मोमेंटो दिया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में सहयोग करने वाले लोगों को भी सम्मानित किया गया।

कुपोषण को खत्म करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन पर हुआ प्रशिक्षण का आयोजन

रामगढ़: कुपोषण को दूर करने के उद्देश्य से पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन के सफल संचालन के मद्देनजर मंगलवार को समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभा कक्ष में बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों एवं महिला सुपरवाइजर्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान एनईजीडी की टीम एवं सीनियर न्यूट्रीशनल कंसलटेंट यूनिसेफ अनामिका के द्वारा पोषण ट्रैकर को और भी प्रभावी बनाने एवं वर्तमान में पोषण ट्रैक्टर में जानकारियां अपलोड करने के दौरान आ रही समस्याओं को दूर करने के संबंध में सभी को विस्तार से जानकारी दी गई वहीं सुदूरवर्ती क्षेत्रों में पोषण ट्रैकर मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर किस प्रकार से कुपोषित बच्चों की पहचान की जा सकती है व उनकी रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सकती है के संबंध में भी सभी को जानकारी दी गयी।

रामगढ़: उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कारा समिति की बैठक का किया गया आयोजन।


रामगढ़:- उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला कारा समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

जिला कारा समिति की बैठक के दौरान उपायुक्त माधवी मिश्रा के द्वारा उपकारा रामगढ़ में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। 

इस दौरान उपायुक्त ने उप कारा रामगढ़ में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य सुरक्षा उपकरणों, स्वास्थ्य उपकरणों, लाइटिंग आदि के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को कारा का संचालन नियामानुसार सुनिश्चित करने एवं इससे संबंधित प्रतिवेदन ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

उक्त बैठक के दौरान सचिव डालसा व्यवहार न्यायालय रामगढ़, पुलिस उप अधीक्षक विशेष शाखा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी सामान्य शाखा, अधीक्षक उपकारा रामगढ़, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमपीओ सहित अन्य उपस्थित थे।

रामगढ़ : आगामी रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में रामगढ़ हुई शांति समिति की बैठक

रामगढ़: आगामी रामनवमी पर्व को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी जावेद हुसैन की अध्यक्षता में रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने रामनवमी पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी अधिकारियों एवं शांति समिति के सदस्यों को पर्व के दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी वही उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण कर असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाई करने का निर्देश दिया। 

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन हेतु यह बहुत जरूरी है कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी अधिकारी सुनिश्चित करें कि किसी भी क्षेत्र में कहीं भी कोई अफवाह सामने आने पर उस पर त्वरित कार्य एवं अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।

वहीं उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से भी किसी प्रकार की अफवाह सामने आने पर त्वरित इसकी जानकारी संबंधित अधिकारियों/थाना अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06553 222005 देने की अपील की शांति समिति की बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने किसी भी परिस्थिति में रूट ना बदलने एवं इसे सुनिश्चित कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए। साथ ही अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों/कर्मियों को सतर्क रहकर अपने-अपने क्षेत्रों में हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने एवं किसी भी प्रकार का संदेह होने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया। 

पर्व के शांतिपूर्ण आयोजन के मद्देनजर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को डीजे के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान देने एवं किसी भी क्षेत्र से डीजे के माध्यम से आपत्तिजनक गीत बजाए जाने से संबंधित मामलों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का द्विवार्षिक चुनाव के लिए विनय कुमार अग्रवाल के टीम ने शुरू किया प्रचार अभियान

रामगढ़ : सत्र 2023 - 25 के लिए रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्विवार्षिक चुनाव हेतु विनय कुमार अग्रवाल के गुट ने शुरू किया जनसंपर्क अभियान। विनय कुमार अग्रवाल ने कहा कि अगर वे जीतते हैं तो जिले के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के हितों की रक्षा होगी । वे रामगढ़ जिले में बड़े उद्योग को लगवाने का प्रयास करेंगें।

उल्लेखनीय हो कि रामगढ़ उत्तरी छोटानागपुर का सबसे महत्वपूर्ण व्यवसायिक संस्था रामगढ़ चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री का सत्र 2023-25 का द्विवार्षिक चुनाव दिन रविवार 02 अप्रैल 2023 को चेंबर भवन में होने जा रहा है ।इसी क्रम में सशक्त समृद्ध एवं प्रभावशाली चेंबर के निर्माण हेतु आज विनय कुमार अग्रवाल के गुटके सभी सदस्यों ने नईसराय,नईसराय हॉस्पिटल कॉलोनी, नई सराय बस्ती के साथ-साथ सैयद कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया।

इस दौरान उनके गट के लोगों ने सभी सदस्यों और व्यापारियों से नम्र निवेदन करते हुए कहा कि रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री का सत्र 2023-25 वार्षिक चुनाव में इस टीम के सभी सदस्यों को अपना बहुमूल्य वोट देकर विजय बनाएं और सेवा करने का अवसर प्रदान करें ! 

उन्होंने कहा कि - हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी आपकी सेवा में समर्पित रहेंगे वही विनय कुमार अग्रवाल ने मतदाताओं से मुलाकात कर चेंबर के हितों की रक्षा के लिए वोट करने की अपील की . 

आगे उन्होंने कहा कि रामगढ़ एक औद्योगिक और व्यावसायिक जिला माना जाता है हम लोग आगे जिले में नए उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों से आग्रह करेंगे। जिले में उद्योग लगाने के लिए माहौल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों के हितों की रक्षा के लिए हमारी टीम पूरी तरह से काम करेगी । हम लोग रियाडा से मिलकर रामगढ़ जिले में उद्योग लगाने के लिए नए क्षेत्र बनाने की मांग करेंगे । श्री अग्रवाल ने कहा कि हम सबों के साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे !

उन्होंने कहा कि हमारी टीम कोशिश करेंगी कि हर सुख और दुख में साथ के साथ रहे ! आज के जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष मनजी सिंह,अनूप कुमार सिंह उर्फ बाबू साहब,निवर्तमान अध्यक्ष पंकज प्रसाद तिवारी,विनय कुमार अग्रवाल,अमरेश गणक,मनोज चतुर्वेदी उर्फ मानू,विनय कुमार सिंह,मुरारी लाल अग्रवाल,सरोज कुमार सिंह,जयप्रकाश सिंह उर्फ जेपी सिंह शामिल थे।

जल जंगल जमीन और प्रकृति की त्यौहार है सरहुल- सुनीता चौधरी

 रामगढ़:- नगर परिषद के वार्ड नंबर 31 के चेटर मे सरहुल महोत्सव मनाया गया जिस के मुख्य अतिथि रामगढ़ के विधायक सुनीता चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रामगढ़ नगर परिषद के अध्यक्ष युगेश बेड़िया ,रामगढ़ नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो, वार्ड पार्षद ललिता देवी ,वार्ड पार्षद रोशन महतो शामिल हुए।

 सरहुल महोत्सव के अवसर पर सुनीता चौधरी ने कही कि सरहुल जल जंगल जमीन एवं प्राकृतिक से जुड़ा हुआ परब है इसे झारखंड के सभी जगहों पर ढोल नगाड़ा एवं मांदर साथ नाचते झूमते हुए इस परब को मनाते हैं इस अवसर पर मनोज महतो ने कहा कि सरहुल आपसी भाईचारे को बढ़ाता है सरहुल के अवसर पर सभी को जल जंगल एवं की रक्षा का शपथ लेना चाहिए ।

 इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अरविंद महतो, किशून राम मुंडा, राजेश महतो, राजेंद्र महतो ,करण कुमार ,जयशंकर महतो, डालचंद ओहदार, श्रीधर मुंडा, सुनील कश्यप, मनोज कुमार, नरेश महतो ,अजय आदि लोग उपस्थित हुए ..!

राधा गोविंद विश्वविद्यालय के समाज शास्त्र विभाग द्वारा आयोजित व्यख्यान में जेएनयू के पूर्व प्रोफेसर ( डॉ. ) आनंद कुमार ने किया सम्बोधित


रामगढ़:- राधा गोविंद विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय व्याख्यान ''भारत में संसदीय लोकतंत्र के 75 वर्ष, उपलब्धियाँ एवं चुनौतियाँ '' विषय पर विद्वानों द्वारा गंभीर और शोधपरक चर्चा की गई । 

इस चर्चा में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के सेवानिवृत प्रोफेसर ( डॉ. ) आनंद कुमार ने विश्वविद्यालय पदाधिकारियों, व्याख्याताओं एवं छात्र-छात्राओं को अपने सम्बोधन में कहा की 75 वर्ष में विकास के साथ साथ विनाश भी हुआ है । 

उन्होंने सात आयामों के बारे में चर्चा की जिनमें मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक मूल्य, सामाजिक अन्तःकरण, स्तरीकरण, परंपरा आदि के बारे में विस्तृत रूप में बताया । सामाजिक व्यवस्था में बदलाव की आवश्यकता है आज के युवा भटक रहे हैं, उन्हें सही दिशा में लाना समाज के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती है ।

 परंपरा में परिवर्तन धर्म एवं जाति के नाम पर जो बटवारा हो रहा है, इसे चुनौती के रूप में देना होगा एवं इसमें सुधार की आवश्यकता है । इस अवसर पर राँची विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के डॉ. प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि राधा गोविंद विश्वविद्यालय में ख्याति प्राप्त समाजशास्त्री प्रोफेसर ( डॉ. ) आनंद कुमार का आना एवं छात्र छात्राओं के साथ मिलना एक गौरव कि बात है । इसके पूर्व डॉ. सिंह ने कहा कि समाज में सामाजिक कुरीतियाँ एवं सामाजिक विषमताओं को जब तक दूर नहीं करेंगे तब तक हमारा समाज आगे नहीं बढेगा । सी सी एल के अवकाश प्राप्त जेनरल मैनेजर डॉ.किरण ने महिला सशक्तिकरण पर बल देते हुए कोयला खदानों में एवं कोल कंपनियों में वर्तमान समय में कार्यरत महिलाओं की बढ़ती संख्या को संतोषजनक बताया और कहा की यह एक महिला सशक्तिकरण का ज्वलंत उदाहरण है ।

 कुलाधिपति बी एन साह ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की एवं भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम को करते रहने पर बल दिया । इस कार्यक्रम का आयोजन विभागाध्यक्ष डॉ रश्मि के द्वारा किया गया जिसमें सहायक प्राध्यापक संगीता कुमारी ने अपनी सहभागिता निभाई । इस मौके पर राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट की सचिव सह समाजसेविका सुश्री प्रियंका कुमारी, कुलसचिव डॉ. निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशोक कुमार, प्रबंधकारिणी समिति के सदस्य अजय कुमार समेत सभी विभाग के व्याख्यातागण एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद थे।

रामगढ़ महाविद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन।


रामगढ़:- रामगढ़ महाविद्यालय में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रोवर रेंजर प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया। समापन समारोह में हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के रामगढ़ जिला चेयरमैन धनंजय कुमार पुटूस ने प्रशिक्षण प्राप्त किये बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इस प्रशिक्षण शिविर में रोवर रेंजर को टेंट लगाना,दिशा का ज्ञान, प्राथमिक उपचार व अन्य प्रकार की समस्याओं को निपटाने का प्रशिक्षण दिया गया।

रामगढ़ जिला के चेयरमैन धनंजय कुमार पुटूस ने प्रशिक्षण प्राप्त रोवर रेंजर्स को आशीर्वाद दिया और राष्ट्र हित मे कार्य करने व अगला प्रशिक्षण लेने के लिए प्रेरित किया।

प्रदेश संयुक्त सचिव नेहा सिंह ने रोवर रेंजर्स द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण किया और उनका मनोबल बढ़ाया।

प्रशिक्षण शिविर में लगभग सौ बच्चो ने प्रशिक्षण लिया।

कार्यक्रम में रामगढ़ महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ रेखा प्रसाद, डॉ अर्चना पांडे, डॉ सुनील अग्रवाल, हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड कि राज्य मुख्यालय से आई संयुक्त सचिव नेहा सिंह, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त हैदर अली ,राज्य संगठन आयुक्त शाहबाज जमील व जिला की शिक्षिका उपस्थित रहे।

रामगढ़: संघ के तीन अधिवक्ता का सहायक लोक अभियोजक में नियुक्ति होने पर दी गई बधाई

रामगढ़:- गृह विभाग झारखंड सरकार द्वारा सहायक लोक अभियोजक के लिए चाइनीत अधिवक्ताओं में जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के तीन अधिवक्ता श्रमनंदन राजीव आशीष रंजन, एवं पंचम कुमार का चयन होने पर जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ द्वारा एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया जिसमें तीनों अधिवक्ताओं को बुके देकर एवं मिठाई खिला कर स्वागत किया गया। 

साथ ही उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई एवं आशा व्यक्त की गई यह तीनों शीघ्र ही न्यायाधीश के रूप में भी चयनित होकर जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ का मान सम्मान बढ़ाएंगे। 

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने बताया कि यह जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के लिए बहुत ही गौरव का पल है जब हमारे बीच से 3 अधिवक्ताओं का चयन सहायक अपर लोक अभियोजक के रूप में हुआ है। 

इस अवसर पर संघ के महासचिव सीताराम उपाध्यक्ष झलकदेव कोषाध्यक्ष हरख़नाथ महतो शंभू प्रसाद द्वारिका महतो राजेंद्र महतो सुरेश कुमार मोहम्मद सलीम महेंद्र महतो मोहम्मद नौशाद अनुज कुमार सुभाष कुमार अरविंद कुमार अखिल देव प्रसाद सतीश पाठक राजू महतो चंद्रिका सिंह पंचम महतो राजेंद्र साहू एवं अन्य साथी उपस्थित थे।