जिला सड़क सुरक्षा समिति की हुई मासिक बैठक, डीएम और एसपी ने दिए कई जरुरी निर्देश
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पूर्व में आयोजित किए गए बैठक की कार्यवाही के अनुपालन से संबंधित समीक्षा करते हुए प्राप्त प्रस्तावों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिया कि जिले के मुख्य - मुख्य स्थानों पर जहां आमजनों का परिचालन अधिक है वहां जेब्रा क्रॉसिंग बनाया जाए। काको मोड़, अरवल मोड़ इत्यादि महत्वपूर्ण स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस का मे आई हेल्प यू शेड बना कर आमजनों को सुगम यातायात के लिए सुविधा दिया जाए। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए रेड लाइट प्रमुख स्थानों पर लगाया जाए।
बैठक में बताया गया कि मखदुमपुर मुख्य मार्ग पर अनाधिकृत रूप से वाहनों का पार्किंग किया जाता है, जिसके लिए नियमित रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी, जहानाबाद जिले में ऑटो परिचालन को सुव्यवस्थित करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी,अपर पुलिस अधीक्षक,अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ निश्चित मापदंडों यथा वाहन की आयु, इंधन का उपयोग आदि के आधार पर परिचालन संबंधित प्रस्ताव तैयार कर उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया।
ओवर लोडिंग करने वाले वाहनों एवं अवैध पार्किंग करने वाले वाहनों पर सख्ती बरतते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने तथा 1 सप्ताह में तीन बार सघन जांच करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा नंबर प्लेट संबंधित ऑफेंस की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा सड़कों पर अतिक्रमण एवं जाम की समस्या से निपटने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष को सघन अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाने का निदेश दिया गया। निदेश दिया कि नियमित रूप से जब भी कोई अतिक्रमण होता है तो अविलंब संबंधित पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाना सुनिश्चित करें।
इसके साथ ही सड़क सुरक्षा समिति के मूल उद्देश्य जनता की सुरक्षा एवं दुर्घटनाओं पर नियंत्रण हेतु स्पीडिंग, ओवरस्पीडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव, ओवरलोडिंग, रैश ड्राइविंग, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित आदि सड़क सुरक्षा के मानक नियमों के संबंध में थानाध्यक्षों द्वारा सघन चेकिंग तथा लोगों के बीच अधिक से अधिक जानकारी का प्रचार प्रसार कराने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी निर्देश को दिया गया।
जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि ड्रंक एंड ड्राइव के मामलों में अधीक्षक, मद्य निषेध एवं परिवहन कार्यालय द्वारा कार्रवाई की जा रही है। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण हेतु साफ सफाई एवं रोशनी की व्यवस्था करने का निर्देश देते हुए अवैध बैनर, पोस्टर आदि लगाने वालों पर पब्लिक प्रॉपर्टी डिफेसमेंट एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। अंडर पासिंग को ठीक कराने का का निर्देश दिया गया।
बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा काको, घोषी एवं मखदुमपुर में सड़क दुर्घटना प्रोन स्थान को चिन्हित कर संबंधित थानाध्यक्षों को सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सिविल सर्जन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 112 की गाड़ियों के साथ एंबुलेंस एवं ग्रामीण परिवहन योजना के अंतर्गत परिचालित होने वाली वाहनों की टैगिंग करते हुए उसकी सूची सभी थानों में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को ससमय अस्पताल पहुंचाने वाले व्यक्तियों (Good Samaritans) को नामित कर प्रोत्साहित करने हेतु उन्हें नियमानुसार 5000 रुपये की राशि से पुरस्कृत एवं सम्मानित करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा पटना से आने वाले सीमा पर जहानाबाद जिला प्रारंभ का साइनेज लगाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कार्यपालक अभियंता, विद्युत को पथ में आने वाले बिजली पोल को हटाने का निर्देश दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 28 2023, 08:13