रामनवमी व चैती छठ पर्व को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का किया आह्वान
नवादा :- जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में छठ दुर्गा पूजा व रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम को लेकर पकरीबरावा एसडीपीओ महेश चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को वारिसलीगंज बाजार के मुख्य मार्ग पर बाइक सवार पुलिसकर्मियों ने लोगों से शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में पर्व मनाने का आग्रह किया।
इस दौरान पुलिस टीम नगर परिषद के सांबे , शेरपुर मोड, बलवापर, पटेल नगर ,गुमटी रोड, स्टेशन रोड, उत्तर बाजार होते हुए बाघीबरडीहा बाजार गए, फिर वापस मेन रोड ,सब्जी मार्केट, व जयपकाश चौक होकर थाना पहुंची।
इस क्रम में पुलिस निरीक्षक संजीव कुमार ,थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा समेत अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी मौजूद थे। रास्ते में मिले युवाओं एवं सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ताओं से पर्व को शांति एवं उत्सवपूर्ण माहौल में मनाने एवं आयोजित रामनवमी जुलूस के दौरान बोलेनटियर बहाल कर शांति बनाने में सहयोग करने की बात कही।
साथ ही बाजार में ठेला वेंडरों द्वारा मुख्य मार्ग के किनारे अतिक्रमण पर कड़ी चेतावनी देते हुए जुलूस के दौरान बाजार की व्यस्तता को देखते हुए सड़क साफ रखने का निर्देश दिया । थानाध्यक्ष ने क्षेत्र के युवाओं से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील की।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट
Mar 27 2023, 17:29