नवादा: 28 मार्च को एक दिवसीय रोजगार कैम्प का किया जाएगा आयोजन
नवादा: श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-28.03.2023 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
इस कैम्प में आमधाने प्रा0 लि0 के द्वारा 06 कम्पनियों यथा याजकी इन्र्डस्टीज प्रा0लि0 में हेल्पर 100 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आई0टी0आई0, वेतन-10500 के साथ ई0पी0एफ0, इ0एस0आई0सी0, इन्सोरेन्स की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-गुजरात है। ई0काॅम एक्सप्रेस कंपनी में वेयर हाउस एसोसिएट के 70 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, वेतन-12500 के साथ ई0पी0एफ0, इ0एस0आई0सी0, इन्सोरेन्स की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेषन-विजयवाड़ा है। कापरो इन्जिनियर प्रा0लि0 कंपनी में टेªनीं के 90 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आई0टी0आई0, वेतन-12500 के साथ ई0पी0एफ0, इ0एस0आई0सी0, इन्सोरेन्स की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है।
जाॅब लोकेषन-गुजरात है। कास्टमो ग्लोब्ल में हेल्पर के 100 पद के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं, आई0टी0आई0, वेतन-11500 के साथ ई0पी0एफ0, इ0एस0आई0सी0, इन्सोरेन्स की सुविधा है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-पुणे है। रिन्यूबल इन्र्जरी (अडानी) की कंपनी में आॅपरेटर के 70 पद के लिए योग्यता आई0टी0आई0, डिप्लोमा, वेतन-25000 है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेषन-अहमदाबाद है।
याजकी इंडिया प्रा0लि0 कंपनी में मैन्यु फैक्चरिंग एसोसिएट के 80 पद के लिए योग्यता 10वीं, आई0टी0आई0, वेतन-13700 है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेशन-गुजरात है। पारस/अपोलो में 20 पद अटेन्डन्ट, वार्डवाॅय/गल्र्स के लिए योग्यता 12वीं योग्यता वेतन-10500 से 15000 तक है। उम्र-18-35 साल निर्धारित है। जाॅब लोकेषन-पटना है।
डीपीआरओ ने बताया कि इच्छुक आवेदक/आवेदिकाऐं अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छाया प्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।
रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन करा कर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।
Mar 26 2023, 13:51