*गंगा से सटे 47 गांवों के विकास के लिए सवा दो करोड़*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में नमामि गंगे योजना के तहत गंगा के तटवर्ती 47 ग्राम पंचायतों के 89 राजस्व गांव मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा।
योजना के तहत पहली किस्त के रूप में दो करोड़ 20 लाख रुपये पंचायतों को भेज दिए गए हैं।
खर्च का प्रमाणपत्र देने पर दूसरी और तीसरी किस्त की रकम भेजी जाएगी। इससे गांव में ठोस-तरल अपशिष्ट प्रबंधन सहित साफ-सफाई की व्यवस्था दुरुस्त की जाएगी।
जिले की 546 ग्राम पंचायतों में पहले चरण में एकल शौचालय और सामुदायिक शौचालय का निर्माण किया गया है, लेकिन कूड़े का निस्तारण नहीं होने से गंदगी फैली रहती है। इसे ठीक करने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के फेज-2 में 17 राजस्व गांवों को मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण, ठोस कूड़ा प्रबंधन, वर्मी कंपोस्ट पिट निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
17 राजस्व गांवों के साथ अब गंगा से सटे 47 ग्राम पंचायतों को भी मॉडल गांव के रूप में विकसित करने की कवायद शुरू हो गई। ग्राम पंचायतों की कार्ययोजना के हिसाब से पंचायत राज विभाग ने दो करोड़ 20 लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि गंगा से सटे 47 गांव भी मॉडल की तर्ज पर विकसित होंगे। ग्राम प्रधान, सचिव सहित अन्य संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के बाद काम शुरू हो गया है। पहली किस्त में दो करोड़ 20 लाख भेजा जा चुका है।
![]()
Mar 26 2023, 13:22