नवादा : दहेज मुक्त शादी कर नेत्रहीन राजेंद्र और विनीता बने हमसफर, समाज के लिए बना एक संदेश
नवादा: हमारे देश में दहेज प्रथा के नाम पर ना जाने कितनी बेटियां हर रोज भेट चढ़ती हैं। सरकार के तरफ से कितनी योजना बनाई गई है। ताकि बेटियों को इस प्रथा से बचाया जा सके लेकिन फिर भी बेटियां हर रोज बलि चढ़ती हैं।
बिहार के नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कन्नौज बागी स्थित शिव मंदिर में दृष्टि बाधित राजेंद्र प्रसाद की शादी हिंदू रीति रिवाज के साथ विनीता कुमारी से हुई। विनीता ने दृष्टिबाधित राजेंद्र को खुशी से अपना जीवनसाथी चुना। राजेंद्र प्रसाद रजौली प्रखंड के डोपटा गांव निवासी ईश्वरी यादव के पुत्र बताए जाते हैं जो दोनों आंखों से नेत्रहीन हैं।
कन्नौज शिवमन्दिर में दोनों पक्ष के स्वजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार बिना किसी दहेज के लेन-देन के यह शादी संपन्न हुई। विनीता कुमारी नेमदारगंज गांव निवासी केदार यादव की पुत्री बताई जाती है जो दृष्टिबाधित राजेंद्र प्रसाद को अपनी खुशी से जीवनसाथी चुना।
विनीता ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। अब हम अपना जीवन अच्छे ढंग से जी सकेंगे। वहीं शादी में मौजूद रहें लोगों से भी इस बात की शपथ दिलाई गई की वे अपनी बेटियों की शादी दहेज मुक्त तरीके से करेंगे।
बता दे कि इस शादी की चर्चा चारो तरफ है। इस शादी ने समाज में भी बेहतर संदेश देने का काम किया है । वहीं लोगों ने नवदंपतियों को शुभकामनाएं दी ।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
Mar 26 2023, 12:10