नवादा: पोषण पखवारा अभियान के तहत् नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को किया गया जागरूक
नवादा: श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के निर्देश के आलोक में पोषण पखवारा अभियान के तहत् आज काशीचक प्रखंड के बिरनामा, बेलड़ और कन्दोपुर गाॅव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया।
पोषण पखवारा पर आधारित लागातार नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है और तरह-तरह के बीमारियों से निजात एवं साफ-सफाई के बारे में सही जानकारी दी जा रही है।
नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने गीत संगीत एवं नृत्य के माध्यम से पोषण पखवारा के बारे में लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि सभी लोग पोषण अभियान से अवश्य जुड़ें। मोटे अनाज जैसे ज्वार, बाजरा, महुआ, सावां, कंभनी, चीना, कोदो, कुटकी और कट्टू को अपने रोज के भोजन में शामिल करें। क्योंकि इसमें पोषक तत्व जैसे प्रोटीन, आयरन, पाइबर अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में होते हैं। गर्भवती महिलाओं को तरह-तरह के फल और शब्जी खिलाना जरूरी है, खून की कमी को रोकने के लिए गर्भवती महिला को रोज एक आयरन वाली आईएफए की गोली खिलायें, माॅ के दूध से होने वाले फायदे, शिशु और छोटे बच्चों का आहार के बारे में बताया गया।
नुक्कड़ नाटक के कलाकारों ने वहां के लोगों से अपील किया है कि सही पोषण एवं स्वास्थ्य के प्रति स्वयं जागरूक बनें और समुदाय में भी जागरूकता फैलायें। अधिक जानकारी के लिए नजदीकी आंगनबाड़ी सेविका से सम्पर्क कर सकते हैं।
कल दिनांक 26.03.2023 को कौआकोल प्रखंड के छबैल, कौआकोल बाजार एवं गोबरईया में नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जायेगा। नुक्कड़ नाटक के कलाकार टीम लीडर विनोद सिंह, रंजीत कुमार, अविनाष कुमार, भोला भाई, विक्की कुमार, अखिलेष कुमार, मनोज कुमार, धीरज मंडल, निक्की कुमार, मुन्नी कुमारी, प्रिती कुमारी ने कार्यक्रम का प्रदर्शन कर लोगों को जागरूक किया।
Mar 25 2023, 18:55