/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1677377700116117.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1677377700116117.png StreetBuzz दुमका से सीएम हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की| Jharkhand News
दुमका से सीएम हेमंत सोरेन ने गरीबों के लिए पेट्रोल सब्सिडी योजना की शुरुआत की|

26-Jan-2022 | Ranchi

सीएम हेमंत सोरेन ने सीएम सपोर्ट योजना के तहत पेट्रोल सब्सिडी योजना का शुभारंभकिया और पांच लाभुकों को सांकेतिक तौर पर सब्सिडी का चेक प्रदान किया. इस मौके परउन्होंने कहा कि सरकार की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर जो वादा किया था कि गरीब एवंजरुरतमंद दो-पहिया वाहन धारकों को महंगाई से राहत देने के लिए 26 जनवरी से 25 रुपयेप्रति लीटर की दर से पेट्रोल पर अनुदान दिया जायेगा. इसकी शुरुआत आज से हो रहीहै..राज्य में न्याय और कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए हमारी सरकार प्रभावी कदमउठा रही है. इस दिशा में कदम बढ़ाते हुए सरकार ने भीड़ हिंसा रोकथाम और मॉब लिंचिंगविधेयक, 2021 पारित किया है. प्रदेश में फैले विभिन्न माफियाओं और अवैधानिकगतिविधियों में लिप्त अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. सरकार के इनप्रयासों से आमजनों में कानून व्यवस्था के प्रति विश्वास पैदा हुआ है..सीएम श्रीसोरेन ने कहा कि हमारे राज्य में औद्योगिक निवेश को आकर्षित करने एवं स्थापितइकाइयों को प्रोत्साहित करने के लिए नई झारखंड औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहननीति-2021 लागू की गई है. प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के लिए खाद्यप्रसंस्करण, नवीकरणीय ऊर्जा, लॉजिस्टिक्स, खनिज तथा वस्त्र आधारित उद्योगों परविशेष ध्यान दिया जा रहा है..युवाओं को प्रशिक्षण देकर निजी क्षेत्र में रोजगारउपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार ने HCL कंपनी के साथ MoU किया है. इसके तहत 12वींपास छात्र एवं छात्राओं को IT सेक्टर में रोजगार देने के Pass Placement LinkedTraining Programme (TECHBEE) से जोड़ा जायेगा. TECHBEE HCL में योग्यछात्र/छात्राओं का चयन कर उन्हें एक वर्ष की ट्रेनिंग दी जायेगी. ट्रेनिंग केउपरांत प्रशिक्षित युवाओं को HCL में ही नौकरी मिल सकेगी..झारखंड राज्य की आरक्षणनीति से आच्छादित अभ्यर्थियों के मामले में इस प्रावधान को शिथिल किया गया है, ताकिराज्य के आरक्षण नीति से आच्छादित होने वाले छात्रों का सरकार के अधीन नियोजन मेंदावा सुरक्षित रह सके. सेवा शर्त नियमावलियों के गठन एवं संशोधन के उपरांत अब तक4,142 रिक्त पदों पर नियुक्ति संबंधी आग्रह झारखंड कर्मचारी चयन आयोग को भेज दी गयीहै..राज्य सरकार द्वारा वर्षों से लंबित रहे रिक्त पदों पर नियुक्ति की प्रक्रियाको गति प्रदान करने हेतु विभिन्न नियुक्ति नियमावलियों एवं परीक्षा संचालननियमावलियों के गठन/संशोधन की कार्रवाई की गयी है. राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरीमें अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से विभिन्न नियुक्ति/परीक्षा संचालननियमावली अंतर्गत अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता के रूप में अभ्यर्थियों कामैट्रिक/10वीं कक्षा तथा इंटरमीडिएट/10+2 कक्षा झारखंड राज्य में अवस्थित मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थान से उत्तीर्ण होना अनिवार्य किया गया है. अभ्यर्थियों कोस्थानीय रीति-रिवाज, भाषा एवं परिवेश का ज्ञान होना भी अनिवार्य किया गया है..हमनेसर्वजन पेंशन योजना की शुरुआत की है, जो सरकार के कल्याणकारी दायित्वों के निर्वहनमें एक महत्वपूर्ण कदम है. क्षेत्र भ्रमण के क्रम में मुझे यह जानकारी मिलती थी किसीमित लक्ष्य के कारण लाखों की संख्या में जरूरतमंद वृद्धजनों को इस योजना का लाभनहीं मिल पा रहा. यह देखकर मुझे पीड़ा होती थी और मैंने दो वर्ष पूर्व यह संकल्पलिया था कि अगर हमारी पार्टी की सरकार बनेगी, तो हम इसका स्थायी निदान करेंगे, अबहमने यह निर्णय लिया है कि Tax-Net की श्रेणी में आने वालों को छोड़कर शेष सभीवृद्धजन इस योजना का लाभ पाने के पात्र होंगे..असंगठित श्रमिकों का रजिस्ट्रेशनकराने के लिए ई-श्रम पोर्टल लॉन्च किया गया है. इस पोर्टल पर झारखंड के कुल 80 लाखसे अधिक श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है. इसके तहत निर्माण कार्य करनेवाले श्रमिक, घरेलू मजदूर, कृषि श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले एवं अन्य सभी असंगठितक्षेत्र के मजदूर सम्मिलित हो सकेंगे..झारखंड के प्रवासी श्रमिकों के सुरक्षितप्रवास एवं प्रवासन के लिए Safe and Responsible Migration Initiative कार्यक्रमशुरू किया जा रहा है. यह कार्यक्रम पायलट प्रोजेक्ट के रूप में दुमका, गुमला एवंपश्चिमी सिंहभूम में चलाया जायेगा. इसके माध्यम से अगले 18 माह के अंदर झारखंड सेमजदूरों के प्रवास से जुड़ी सभी समस्याओं का अध्ययन करके एक 'समग्र प्रवासन नीति'तैयार की जायेगी, जिससे भविष्य में प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं का निदान करने मेंसुविधा होगी..राज्य के विभिन्न क्षेत्रों की भाषाओं को ध्यान में रखते हुए मातृभाषाआधारित बहुभाषी शिक्षण व्यवस्था हेतु सामग्रियों को विकसित किया गया है. हमनेविभिन्न जिलों के 250 विद्यालयों को विशेष रूप से चिह्नित करते हुए प्रायोगिक तौरपर मातृभाषा आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू करने की योजना तैयार की है. इस योजना केफलाफल के आधार पर अन्य विद्यालयों में भी इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा. इसकासीधा लाभ हमारे राज्य के उन बच्चों को मिलेगा जो मातृभाषा में पढ़ाई नहीं होने केकारण विद्यालय जाना छोड़ देते थे..सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में माध्यमिकएवं उच्च माध्यमिक बोर्ड परीक्षा का परिणाम उत्साहवर्द्धक रहा है. मैट्रिक बोर्डमें 96 प्रतिशत छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जबकिसंताल परगना प्रमंडल में कुल95 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है. महामारी की कठिन घड़ी में मैं इस बेहतरीनउपलब्धि के लिए राज्य के शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को बधाई देता हूं..विगत दो सालसे कोविड-19 महामारी के प्रकोप के कारण हमें विद्यालयों को बंद रखने हेतु बाध्यहोना पड़ा है. महामारी में कमी होने की स्थिति में कक्षा 06 से 12 के विद्यालय खोलेगये थे, लेकिन महामारी बढ़ने के कारण विद्यालयों को पुन: बंद करना पड़ा है. महामारीकी इस घड़ी में भी हमने अपने विद्यार्थियों के लिए ऑन-लाईन शिक्षा की व्यवस्थाडीजी-साथ कार्यक्रम के तहत की है..दुमका में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा किसंथाल परगना प्रमण्डल में 20 उत्कृष्ट विद्यालयों के निर्माण के लिए लगभग 72 करोड़रुपये की राशि स्वीकृत की गई है. इन विद्यालयों में सभी आवश्यक मूलभूत संरचनाओं केविकास के साथ-साथ पर्याप्त शिक्षकों की व्यवस्था भी की जायेगी..रांची के मोरहाबादीमैदान में राज्यपाल रमेश बैस ने किया झंडोत्तोलन. इस मौके पर राज्यपाल ने परेड कीसलामी ली.

झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में नियुक्ति के लिए बनी सर्च कमेटी, रजिस्ट्रार व वित्त पदाधिकारी की होगी नियुक्ति!

12-Mar-2022 | Ranchi

झारखंड ओपेन यूनिवर्सिटी में कुलपति के बाद अब अधिकारियों की नियुक्ति कीप्रक्रिया आरंभ की गयी है. इसके लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के निर्देश पर सर्चकमेटी का गठन किया गया है. विवि में दो रजिस्ट्रार (एक शैक्षणिक व दूसरा परीक्षा)तथा एक वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति होनी है..सर्च कमेटी के अध्यक्ष विकास आयुक्तअरुण कुमार सिंह बनाये गये हैं. इसके अलावा कमेटी में राज्य के उच्च व तकनीकीशिक्षा अपर मुख्य सचिव केके खंडेलवाल व स्कूल व साक्षरता विभाग के सचिव राजेश कुमारशर्मा हैं. कमेटी पहले योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित करेगी. इसके बादनियुक्ति के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति के पास नामों का पैनल भेजेगी..इस पर अंतिमनिर्णय राज्यपाल सह कुलाधिपति को लेना है. रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्ति कोई भीव्यक्ति 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद इस तरह के पद पर नहीं रह सकेंगे. वित्तपदाधिकारी/प्रबंधक का पद पर नियुक्त व्यक्ति एक पूर्णकालिक अधिकारी होंगे और कमेटीकी अनुशंसा पर कुलाधिपति द्वारा नियुक्त किये जायेंगे

जेपीएससी पीटी परीक्षा स्थगित, आयोग ने मांगा 3 हफ्ते का समय, जानें अब तक का पूरा घटनाक्रम|

26-Jan-2022 | Ranchi

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) ने हाइकोर्ट के निर्देश के आलोक में 28 से30 जनवरी 2022 तक होनेवाली सातवीं, आठवीं, नौवीं अौर 10वीं सिविल सेवा मुख्यपरीक्षा अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दी है. इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है.मुख्य परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी..इससे पूर्व मंगलवार को हाइकोर्टमें सुनवाई के दौरान जेपीएससी की ओर से कहा गया कि अपीलकर्ता द्वारा उठाये गये सभीबिंदुओं का सत्यापन किया जायेगा. यदि प्रारंभिक परीक्षा के रिजल्ट में कोई गलतीपायी जाती है, तो उसे सुधारते हुए फिर से संशोधित परिणाम जारी किया जा सकता है.इसके लिए जेपीएससी ने तीन सप्ताह का समय देने का आग्रह किया..चीफ जस्टिस डॉ रविरंजनव जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ ने प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण देने कोलेकर दायर अपील याचिका पर सुनवाई करते हुए जेपीएससी के आग्रह को स्वीकार कर लिया.साथ ही मामले की अगली सुनवाई के लिए खंडपीठ ने 15 फरवरी की तिथि निर्धारित की.वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मामले की सुनवाई हुई..इससे पहले सुनवाई के दौरान प्रार्थीकी ओर से अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने पक्ष रखते हुए खंडपीठ को बताया कि जेपीएससी केशपथ पत्र में स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया है. यह डाटा भी नहीं दिया गया है किअनारक्षित 114 सीटों के विरुद्ध कितने अभ्यर्थी सेलेक्ट किये गये. उसमें आरक्षितवर्ग के कितने अभ्यर्थियों का चयन हुआ है. अनारक्षित वर्ग के 768 अभ्यर्थियों का हीचयन क्यों किया गया. कोटिवार रिजल्ट की जानकारी नहीं दी गयी. पीटी में कोटिवारअलग-अलग कट ऑफ मार्क्स किस प्रावधान और नियमों के तहत जारी किया गया, यह भी नहींबताया गया है..अधिवक्ता अमृतांश वत्स ने खंडपीठ को बताया कि जेपीएससी ने एकल पीठमें सुनवाई के दौरान कहा था कि पीटी में आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है, जबकि 24जनवरी की सुनवाई के दौरान जेपीएससी ने पीटी में आरक्षण देने की बात स्वीकार कर लीथी. नियमावली और विज्ञापन के अनुसार पीटी में 15 गुना रिजल्ट देने की बात कही गयीहै..इसमें आरक्षण देने का कोई प्रावधान ही नहीं है. आरक्षण मेरिट तैयार करते समयदिया जाता है. इसलिए पीटी के रिजल्ट में आरक्षण का लाभ देना गलत है. राज्य सरकार कीओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन व जेपीएससी की ओर से अधिवक्ता एके दास ने पक्ष रखा.उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कुमार सन्यम व अन्य की ओर से अपील याचिका दायर कर एकल पीठके आदेश को चुनौती दी गयी है. एकल पीठ ने सातवीं से दसवीं जेपीएससी मुख्य परीक्षापर रोक लगाने से इनकार कर दिया था.

रांची प्रशासन : 1100 मकान तोड़े, 444 की बनायी सूची, 291 के लिए बना रहे फ्लैट|

10-Jan-2023 | Ranchi

रांची जिला प्रशासन ने अप्रैल 2011 में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर इस्लामनगर के1100 से ज्यादा कच्चे-पक्के मकानों को जमींदोज कर दिया था. प्रशासन की इस कार्रवाईसे बेघर हुए लोगों ने हाइकोर्ट की शरण ली. हाइकोर्ट ने आदेश दिया कि बेघरों हुएलोगों को उसी जमीन पर फ्लैट बनाकर उन्हें बसाया जाये..सर्वे के बाद जिला प्रशासन ने444 लाभुकों की सूची तैयार की, लेकिन इसमें भी खेल हो गया. जिनके घर टूटे, उनमें सेज्यादातर के नाम इस सूची में शामिल नहीं किये गये. वहीं, मात्र 291 लोगों के लिए हीफ्लैट बनाया जा रहा है, जो आज तक पूरा नहीं हुआ है. पढ़िये इस्लामनगर के बेघरों केदर्द की दूसरी किस्त....वर्ष 2011 के अप्रैल का महीना था. अचानक सुबह-सुबह पुलिस घरमें आ धमकी. पुलिसवाले बोले : घर खाली करो, इसे तोड़ा जाना है. हमने कहा : घर खालीकरने के लिए थोड़ा समय दिया जाये, लेकिन पुलिसवाले बोले : पांच मिनट में खाली करो.बात करते-करते जेसीबी भी आ गया और सबसे पहला मकान मेरा ही तोड़ दिया. दो दिन अभियानचला..उस दौरान पूरे इस्लामनगर के 1100 से ज्यादा कच्चे-पक्के मकान तोड़ दिये गये.हमलोग हाइकोर्ट गये. वहां से आदेश हुआ कि जिनके घर टूटे हैं, उन सभी को उसी जगहफ्लैट बनाकर दिया जाये. हमें लगा कि देर से ही सही, हमें आशियाना मिल जायेगा. यहीसोचकर हम यहां पर तिरपाल खींचकर पिछले 11 साल से यहां जमे हुए हैं..अब जाकर पता चलाकि फ्लैट आवंटन के लिए रांची नगर निगम ने जिन 291 बेघरों की लिस्ट बनायी है, उसमेंतो हमारा नाम ही नहीं है. सुनकर हमारे पैरों तले जमीन खिसक गयी. अब आप ही बताइए नबाबू... इस उम्र में हम अब कहां जायें...?. यह पीड़ा हाजरा खातून की है, जो आज भीइस्लामनगर में झोपड़ी बनाकर रह रही है. उसे उम्मीद है कि सरकार ने जिस तरह से उसकाघर तोड़ा, एक न एक दिन उसे घर देगी. हाजरा कहती हैं : घर टूटने के बाद हम यहीं परझोपड़ी बनाकर रहने लगे. एक साल बात पति का निधन हो गया. कुछ दिन बाद जवान बेटे कीभी मौत हो गया. इस पर भी प्रशासन वालों की चालाकी देखिए, घर टूटनेवालों की लिस्टमें हमारा नाम ही नहीं डाला. कुछ ऐसी ही दास्तां शमां परवीन की भी है..जब घर टूटा,तो हमसे कहा गया कि जिनके घर टूटे हैं, वे आवास लेने के लिए अपने सारे कागजात केसाथ जिला प्रशासन के पास आवेदन दें. हमने दर्जनों बार जिला प्रशासन और नगर निगम केपास अपने कागजात जमा किया. लेकिन, जब लाभुकों की सूची तैयार हुई, तो उसमें हमारानाम ही नहीं था. अब बताइए हम कहां जायें. इस्लामनगर का हर बेघर शख्स ऐसी हीपरेशानियों का सामना कर रहा है. नगर निगम ने बेघरों की जो सूची बनायी, उसमें सेअधिकतर ऐसे लोगों के नाम शामिल नहीं किये गये, जिनके घर अतिक्रमण हटाओ अभियान केदौरान तोड़े गये थे..अतिक्रमण हटाओ अभियान से प्रभावित 300 से अधिक परिवार आज भीइस्लामनगर में ही झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं. उनमें उम्मीद बाकी है कि सरकार उनकीपरेशानी समझेगी और जिनके नाम लाभुकों की सूची में शामिल नहीं किये गये हैं, उन्हेंभी एक न एक दिन घर बनाकर देगी. ये लोग साफ कहते हैं : हम कहीं नहीं जानेवाले हैं.नगर निगम हमें घर बना कर दे..अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बेघर हुई इस्लामनगर कीआबदा खातून का पीड़ा इससे भी बड़ी है. उन्होंने बताया कि जिस दिन घर टूटा, उसके छहदिन बाद ही बेटी का शादी थी. घर टूट जाने के कारण मलबे के बीच ही सड़क पर छोटा सापंडाल बनाकर बेटी की शादी की. लेकिन, लाभुकों की सूची में उनका नाम नहीं है. यहींरहनेवाली इशरत जहां कहती हैं : मैं दाई का काम करती हूं, पति रिक्शा चलाते हैं. इसीजगह पर पली-बढ़ी. मेरा भी घर टूटा, लेकिन लिस्ट में मेरे घर के किसी व्यक्ति का नामही नहीं है. अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि लिस्ट बनाने में जिला प्रशासन और नगरनिगम ने किस तरह की मनमानी की है. .सरकार और नगर निगम के स्तर से लाभुकों की जोलिस्ट बनायी गयी है, वह त्रुटिपूर्ण है. जब यहां 1100 लोगों के घर तोड़े गये, तोमात्र 291 फ्लैट किस आधार पर बनाये जा रहे हैं. सरकार से हमारी मांग है कि वह नयेसिरे से यहां सर्वे कराये और जितने भी लोग छूट गये हैं, उन सभी को भी फ्लैट दियेजायें. यहां जमीन की कमी नहीं है. तीन एकड़ जमीन अब भी खाली है

JPSC नियमवली में संशोधन के लिए बनायी गयी कमेटी, उम्रसीमा समेत इन मामलों की करेगी समीक्षा|

29-Dec-2022 | Ranchi

राज्य सरकार ने झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा झारखंड संयुक्त सिविल सेवापरीक्षा नियमावली 2021 में आवश्यक संशोधन की समीक्षा के लिए तीन सदस्यीय उच्चस्तरीयकमेटी का गठन किया है. कमेटी नियमावली में उम्रसीमा से लेकर आरक्षण, रिक्त सीट केमुताबिक मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में अभ्यर्थियों का चयन, अंक निर्धारण, पीटी,मुख्य परीक्षा व इंटरव्यू में परीक्षा में अंक निर्धारण, रोस्टर आदि की समीक्षाकरेगी..इस कमेटी के अध्यक्ष वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्यसचिव एल खियांग्ते बनाये गये हैं. जबकि सदस्य के रूप में वित्त विभाग के प्रधानसचिव अजय कुमार सिंह तथा कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग की प्रधानसचिव वंदना डाडेल को रखा गया है. कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है..आयोग नेसातवीं से 10वीं सिविल सेवा परीक्षा के बाद 11वीं सिविल सेवा परीक्षा लेने से 2021में बनी नियमावली की समीक्षा के लिए राज्य सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था. इसके बादसरकार ने कमेटी बना कर इसमें कतिपय संशोधन के लिए कमेटी का गठन किया है. कमेटी के15 दिनों के अंदर अपनी अनुशंसा कार्मिक विभाग के पास जमा करने के लिए कहा गया है.राज्य सरकार ने इससे पूर्व भी सिविल सेवा नियमावली व सिलेबस को लेकर तीन सदस्यीयकमेटी का गठन किया था.

झारखंड CM हेमंत सोरेन मंगलवार को जाएंगे सैफई, देंगे श्रद्धांजलि|

10-Oct-2022 | Ranchi

सामाजिक न्याय के पुरोधा सह उत्तर प्रदेश के पूर्वमुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हेंश्रद्धांजलि देने मंगलवार को सैफई जाएंगे. उन्होंने दिवंगत आत्मा को शांति प्रदानकर शोकाकुल परिवार तथा सपा कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों को दुःख की यह विकट घड़ी मेंसहन करने की शक्ति देने की कामना ईश्वर से की.

राजनीति युग का हुआ अंतउन्होंनेट्वीट कर कहा कि समाजवादी पार्टी के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्रीमुलायम सिंह यादव के निधन की खबर से काफी आहत हूं. आज राजनीति के एक युग का अंत होगया. सामाजिक न्याय और वंचितों के उत्थान के लिए हमेशा जीने वाले नेताजी सभी कोसेवा और समर्पण की ज्योत देकर चले गए..झारखंड राज्यपाल ने भारतीय राजनीति के लिए एकअपूरणीय क्षति बतायामुलायम सिंह यादव के निधन पर झारखंड के राज्यपाल समेत अन्यनेताओं ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल रमेश बैस ने कहा कि उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःखहुआ. उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. उनके परिजनों एवंसमर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं.

 ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्तिप्रदान करें..बाबूलाल मरांडी ने दी विनम्र श्रद्धांजलिपूर्व सीएम सह बीजेपी विधायकदल के नेता बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर कहा कि देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव जीका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. ईश्वर नेताजी के परिजनों एवंशुभचिंतकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करें..रघुवर दास ने जताया शोकवहीं,पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन की सूचना पाकर काफीदुखी हुए. कहा कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक का जाना एक युग का अंत है. ईश्वरपुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को ये दुख सहने की शक्तिदें..सोमवार की सुबह हुआ निधनमालूम हो कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंहयादव का सोमवार की सुबह गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में हो गया. 82 साल की उम्रमें उनका निधन हो गया. उन्हें 22 अगस्त, 2022 को मेदांता अस्पताल में भर्ती करायागया था और एक अक्टूबर की रात को ICU में स्थानांतरित कर दिया गया था.

रांची के मेन रोड स्थित एक धार्मिक स्थल में तोड़फोड़, आरोपी गिरफ्तार!

24-Oct-2022 | Ranchi

रांची के मेन रोज मल्लाह टोली स्थित एक धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मंदिर में रखी प्रतिमा को भी क्षतिपहुंचाई गई है. ये भी खबर मिल रही है कि जिस शख्स ने तोड़फोड़ की है उसकी मानसिकहालत ठीक नहीं है. हालांकि, पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है. कहा जा रहा है किआरोपी ने कुछ और धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ की थी. वहीं, घटना के बाद भारीसंख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी इलाके में तैनात कर दिए गए हैं..मामले की जांच कररही है पुलिस: रांची के एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि रांची के एक मंदिर में मूर्तिको कथित रूप से तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंनेकहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं. हमेंसीसीटीवी फुटेज मिले है. पूरे मामले की जांच की जा रही है..भारी मात्रा मेंसुरक्षाबल तैनात: वहीं, घटना के बाद कई जाने माने लोग भी मौके पर पहुंचकर स्थिति काजायजा लिया. गौरतलब है कि प्रदेश में हर जगह दुर्गा पूजा की धूम है. हर तरफ पंडालनिर्माण किया जा रहा है. जिस जगह तोड़फोड़ की गई उससे कुछ ही दूर भी पंडाल निर्माणकिया जा रहा है..शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम: दुर्गा पूजा त्योहार को लेकरप्रशासन की ओर से राजधानी रांची में सुरक्षा के टाइट इंतजाम किए गए है. जगह-जगहसुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जा रही है. वहीं, पुलिस भी पूजा को लेकर विशेषसावधानी बरत रही है. ताकी शांति और सद्भाव माहौल में पूजा संपन्न हो.

रांची में इनकम टैक्स की रेड, कारोबारी बाबूलाल प्रेम कुमार समेत 12 ठिकानों पर आयकर की छापामारी|

9-June-2022 | Ranchi

झारखंड की राजधानी रांची में कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में आयकरकी छापामारी हो रही है. कारोबारी बाबूलाल प्रेमकुमार व प्रेमसंस मोटर्स केप्रतिष्ठानों पर इनकम टैक्स की ओर से रेड की जा रही है. रांची में कुल 12 जगहों परआयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि सुबह 6बजे से इनकम टैक्स की रेड जारी है. रेड में पटना, बनारस, जमशेदपुर एवं धनबाद की टीमशामिल हैं. करीब 40 गाड़ी से आयकर विभाग के अधिकारी छापमारी के लिए रांचीपहुंचे..बाबूलाल प्रेमकुमार के 5 ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेडरांची में आज गुरुवारको सुबह 6 बजे से ही कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आयकर की छापामारी हो रही है.बताया जा रहा है कि बाबूलाल प्रेमकुमार में आयकर विभाग द्वारा छापामारी की जा रहीहै. रांची के कांके रोड स्थित प्रेमसंस मोटर्स और कांके रोड स्थित आवास पर छापामारीचल रही है. बाबूलाल प्रेम कुमार के कुल 5 जगहों पर इनकम टैक्स द्वारा रेड की जा रहीहै..Jharkhand Breaking News LIVE: रांची में आयकर की छापामारी, बाबूलाल व प्रेमसंसमोटर्स में इनकम टैक्स की रेड.रांची में आज 12 जगहों पर इनकम टैक्स की रेडरांची मेंआज कुल 12 जगहों पर आयकर विभाग की छापामारी जारी है. बताया जा रहा है कि बाबूलालप्रेम कुमार के 5 ठिकाने समेत कुल 12 जगहों पर इनकम टैक्स की रेड हो रही है. सुबह 6बजे से रेड जारी है. रेड में पटना, बनारस, जमशेदपुर, धनबाद की टीम शामिल हैं. करीब40 गाड़ी से आयकर विभाग के अधिकारी छापमारी के लिए रांची पहुंचे..Birsa Munda death anniversary: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के कोकर समाधि स्थल पर शहादत दिवस कीतैयारी पूरी.

झारखंड सरकार शुरू करने जा रही गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना, जानें उद्देश्य और किन दस्तावेजों की है जरूरत|

09-Nov-2022 | Ranchi

15 नवंबर 2022 को हमारा झारखंड 22 साल का होने जा रहा है. इस दिन सरकार कई योजनाएंकी सौगात दे सकती है. जानकारों की मानें तो इस दिन सरकार गुरूजी क्रेडिट कार्डयोजना भी शुरू करने जा रही है. इस योजना के माध्यम से छात्रों को शिक्षा प्राप्तकरने के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा. जिसके तहत लाभुकों को बैंकों के ब्याज की रकमअदा नहीं करनी होगी. आपको बता दें कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 26 करोड़ 13 लाखरुपए शिक्षा के लिए प्रावधान किये गये हैं..सरकार की इस योजना उद्देश्य छात्रों कोउच्चतर शिक्षा में मदद करना और दूसरों पर निर्भरता को खत्म करना है. कई बार ऐसेदेखा जाता है कि कई छात्र आर्थिक समस्याओं के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जातेहैं. ऐसे मामले भी कई बार देखने को मिलता है कि छात्र बैंक के पास लोन लेने तो जातेहैं लेकिन किसी कारणवश उनका लोन अप्रूव नहीं हो पाता है. इसके अलावा ये योजना राज्यके युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़ायेगा..आवेदक को झारखंड राज्य का स्थाईनिवासी होना जरूरी है. आवेदन करते समय आवेदक के पास आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र होना जरूरी है. साथ ही साथ दो पासपोर्ट साइज फोटोभी संलग्न करना जरूरी है. आवेदन करते समय इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि आपकेद्वारा उपलब्ध कराई गयी जानकारी सही है..पं बंगाल सरकार ने इस योजना की शुरूआत पहलेही कर चुकी है. जिसके तहत छात्र को उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का लोन दिया जाताहै, बर्शते उन्होंने प बंगाल में 10 साल तक निवास किया है. यह योजना भारत या विदेशमें स्नातक, स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे लोगों को दी जाती है.

शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंती पर पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर बोले-2024 तक हर घर में नल से मिलेगा जल|

11-Nov-2022 | Ranchi

झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा किदिशोम गुरु शिबू सोरेन ने संघर्ष किया और झारखंड अलग राज्य बना. उनके पुत्र हेमंतसोरेन के नेतृत्व में राज्य में सभी क्षेत्रों में विकास हो रहा है. सभी वर्गों केसाथ न्याय हो रहा है. चिरप्रतीक्षित मांग पूरी हो रही है. 2024 तक हर घर में नल सेजल की व्यवस्था करायेंगे. वे बुंडू में शुक्रवार को शहीद रमेश सिंह मुंडा की जयंतीपर आयोजित पांच दिवसीय खेल महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहेथे..खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ा रही सरकारमंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि शहीद रमेशसिंह मुंडा झारखंड ही नहीं, एकीकृत बिहार के समय के जुझारू नेता थे. उन्होंने अपनेकार्यकाल में क्षेत्र के लिए सराहनीय कार्य किए थे, जिसके लिए लोग याद करते हैं.मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार खेल प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए कामकर रही है. नई खेल नीति से खिलाड़ियों में अपार संभावनाएं हैं. उन्हें रोजगार सेजोड़ने का प्रयास हमारी सरकार कर रही है..1932 खतियान आधारित स्थानीयता व OBC को27% आरक्षण बिल पारित, CM हेमंत सोरेन को MLA भूषण बाड़ा दी बधाई.2024 तक हर घर मेंनल से नल की व्यवस्थामंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कोलेकर कहा कि 2024 तक हर घर में नल से जल की व्यवस्था करायेंगे. 25000 करोड़ की लागतसे राज्य में स्वच्छ पेयजल घर-घर पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है. बुंडू में53 हजार की आबादी पर 20,000 घरों में पेयजल की सुविधा दी गई है. बाकी 30,000 घरोंमें भी जल्द पेयजल की सुविधा दी जायेगी. श्री ठाकुर ने स्थानीय विधायक विकास कुमारमुंडा के द्वारा पिता के सम्मान में खेल महोत्सव कार्यक्रम के आयोजन की प्रशंसा कीऔर कहा कि अच्छे सपूत ही पिता के सम्मान में इस तरह का कार्यक्रम करते हैं..पिता केसपनों को करेंगे साकारस्थानीय झामुमो विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि मेरे पिताशहीद रमेश सिंह मुंडा तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के सच्चे जनसेवक थे. सभी लोगों केप्रयास से तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास में सक्रिय योगदान दिया था. मैं भी उनकेसपनों को साकार करने के लिए लगा हूं. इस मौके पर विभिन्न खेलों के प्रतियोगिताओंमें विजेता टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. समारोह में प्रसिद्धशिक्षाविद कवि आसींद कुंडू कुरमाली, कवि देवेंद्र नाथ महतो ने कविता और संगीत सेस्वागत किया और पुस्तक भेंट की. इस मौके पर विधायक के धर्मपत्नी गरिमा सिंह, एसडीएमअजय कुमार साव, डीएसपी अजय कुमार, झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता सागर कुमार, रविंद्रकुमार जयसवाल, हर्षवर्धन शर्मा, राजीव लोचन महतो, उमेश महतो, ऋषिकेश महतो, कलेश्वरमुंडा, शिवनाथ मुंडा, सम्मत मुंडा, मोनू जायसवाल, अरविंद कुमार, बबलू कुंडू, सजलकुंडू, मोहम्मद असद, दिलीप सवासी, सत्यनारायण भगत आदि मंच पर मौजूद थे..रिपोर्ट :आनंद राम महतो, बुंडू, रांची