सीएम दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना के तहत 25 मार्च को हिसुआ में 66 लाभुको को वितरित किया जायेगा बैट्री चालित ट्राई साईकिल
नवादा:- जिलाधिकारी नवादा श्रीमती उदिता सिंह के निर्देश के आलोक में जिले के वांछित व्यक्तियों के बीच मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सषक्तिकरण छत्र योजना के तहत संचालित सबल योजना के माध्यम से दिव्यांगों के बीच बैट्री चालित ट्राई साईकिल का वितरण किया जा रहा है। इसके तहत् चलंत दिव्यांग छात्र/छात्राओं और रोजगार परख दिव्यांगजनों को विशेष श्रेणी के लिए आने-जाने की मूलभूत आवश्यकता को देखते हुए 25 मार्च 2023 (शनिवार) को बुनियाद केन्द्र हिसुआ में चिन्हित 66 लाभुकों को बैट्री चालित ट्राई साईकिल का वितरण किया जाना है।
श्रीमती विजेता सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सषक्तिकरण कोषांग ने बताया कि मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छत्र योजना के तहत बैट्री चालित ट्राई साईकिल के लिए लाभुकों की निम्न पात्रता होनी चाहिए:-
दिव्यांगजन छात्र/छात्राएं जिनका आवासन बिहार राज्य में स्थित महाविद्यालय परिसर से 03 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो, बिहार के स्थायी निवासी हो और आवासन भी अनिवार्य हो। अधिकतम आय 02 लाख प्रतिवर्ष आय, आयु 18 वर्ष से अधिक और दिव्यांगता का प्रतिषत न्यूनतम 60 प्रतिसत चलन्त दिव्यांगता होनी चाहिए।
जिले के दिव्यांगजनों के सषक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन नवादा के द्वारा उनके कठिनाईयों को दूर करने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 25 2023, 14:00