सदस्यता जाने के बाद राहुल गांधी बोले- मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा
#rahulgandhipconterminationofloksabhamembership
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म कर दी गई है। गुजरात की सूरत कोर्ट से आपराधिक मानहानि के मामले में सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द हो गई है। संसद से अयोग्य घोषित होने के बाद शनिवार को राहुल गांधी पहली बार मीडिया के जरिए देश से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार पर जमनकर हमला बोला। साथ ही कहा कि मैं सवाल पूछना जारी रखूंगा। मैं किसी से नहीं डरता।
सवालों से ध्यान भटकाने के लिए मुझे अयोग्य ठहराया गया-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि मोदी-अडानी संबंधों पर सवालों से ध्यान भटकाने के लिए मुझे अयोग्य ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि अडानी पर मेरे भाषण से प्रधानमंत्री डरे हुए हैं और मैंने यह उनकी आंखों में देखा है, इसलिए पहले इस मुद्दे को लेकर भटकाया गया और अब मुझे अयोग्य ठहरा दिया गया।
मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा-राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने कहा हिंदुस्तान के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है, इसके रोज नए-नए उदाहरण मिल रहे हैं। राहुल गांधी ने ये भी कहा, मुझे मारो-पीटो, जेल में डालो, फर्क नहीं पड़ता, मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।आप मुझे जेल में डालकर नहीं डरा सकते, ये मेरा इतिहास नहीं है... मैं हिंदुस्तान के लिए लड़ता रहूंगा। संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया, मैंने संसद के स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। राहुल गांधी ने कहा कि संसद से मेरे भाषण हटाया गया, लेकिन मैं सवाल पूछना बंद नहीं करूंगा।
ये ओबीसी का मामला नहीं, ये मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते का मामला-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, मैंने पहले भी कहा है सब समाज एक हैं, सबको एक होकर चलना है, भाईचारा होना चाहिए, सबमें प्यारा होना चाहिए, नफरत नहीं होनी चाहिए, हिंसा नहीं होनी चाहिए, ये ओबीसी का मामला नहीं है, ये मोदी जी और अडानी जी के रिश्ते का मामला है।
राहुल ने पूछा- अडाणी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ रुपये किसके हैं?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह पूरा ड्रामा है जो प्रधान मंत्री को एक साधारण सवाल से बचाने के लिए किया गया है। अडानी की शेल कंपनियों में 20,000 करोड़ रुपये किसके गए? मैं इन धमकियों, अयोग्यताओं या जेल की सजा से डरने वाला नहीं हूं। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे सच्चाई के अलावा किसी चीज में दिलचस्पी नहीं है। मैं केवल सच बोलता हूं, यह मेरा काम है और मैं इसे करता रहूंगा चाहे मैं अयोग्य हो जाऊं या गिरफ्तार हो जाऊं। इस देश ने मुझे सब कुछ दिया है और इसलिए मैं ऐसा करता हूं।
Mar 25 2023, 13:54