पोषण पखवारा के तहत स्थानीय भाषा में लोगों को किया जा रहा जागरूक, उप विकास आयुक्त ने नुक्कड़ नाटक की टीम को हरी झंडी दिखा किया रवाना
नवादा:- श्रीमती उदिता सिंह, जिला पदाधिकारी, नवादा के निर्देश के आलोक में आज समाहरणालय परिसर से पोषण पखवारा को व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के उत्कृष्ठ कलाकारों के द्वारा प्रत्येक प्रखंडों में चयनित तीन-तीन स्थलों पर गीत-संगीत, नृत्य के साथ नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके तहत् ग्रामीण गौरव विकास दूत के टीम मैनेजर श्री विनोद सिंह के द्वारा पोषण पखवारा ने चयनित स्थलों पर स्थानीय भाषा में स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
आज समाहरणालय परिसर, नवादा से श्री दीपक कुमार मिश्रा उप विकास आयुक्त एवं श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता , श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ श्रीमती अमु अमला एसडीसी और श्रीमती कुमारी रीता सिन्हा डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किए।
आज अकबरपुर प्रखंड में लोदीपुर, माखर और पंचरूखी में नुक्कंड़ नाटक के कार्यक्रम का आयोजन किया गया स्थानीय नागरिक देखने के लिए उमड़ पड़े। आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्थानीय लोगों को बताया गया कि स्तन पान, शिशु और माता दोनों के लिए सर्वोत्तम है। मां का दूध शीशु को उत्तम और सम्पूर्ण पोषण देता है। यह नाना प्रकार की बीमारियों से रक्षा करता है। माॅ का दूध बच्चे को अधिक बुद्विमान और सुन्दर बनाता है। मां को कैंसर से रक्षा करता है और बच्चों का मानसिक और समाजिक विकास तेजी से होता है। आज कलाकारों के द्वारा गीत-संगीत के माध्यम से बच्चों का पोषण और गर्भवती महिलाओं का पोषण के संबंध में विस्तार से नाटक के माध्यम से बताया गया।
बोतल से दूध नहीं पिलाने का संदेश दिया गया। इससे भी कई संक्रामक बीमारियां होने का खतरा होता है। 04 से 06 माह के आयु के बच्चों को केवल मां का दूध ही पर्याप्त है और इसके पश्चात् मां के दूध के साथ पूरक आहार भी दिया जा सकता है। इससे अतिरिक्त शक्ति प्रोटीन और अन्य पोषक तत्व मिलते हैं, जो बच्चों को बुद्धिमान बनाते हैं।
नुक्कड़ नाटक के कलाकार टीम लीडर विनोद सिंह, रंजीत कुमार, अविनाश कुमार, भोला भाई, विक्की कुमार, अखिलेश कुमार, मनोज कुमार, धीरज मंडल, निक्की कुमार, मुन्नी कुमारी, प्रिती कुमारी के द्वारा कार्यक्रम का प्रदर्शन किया।
नवादा से राकेश कुमार चंदन
Mar 24 2023, 20:07