बिहार में बिजली बिल में बेतहाशा वृद्धि से बढ़ेगी महंगाई, उद्योग धंधों पर पड़ेगा बुरा असर : डॉ इंदु कश्यप
जहानाबाद : बिहार में वित्तीय वर्ष 2023- 24 में बिजली बिल में प्रति यूनिट 24.10 फीसदी की बेतहाशा वृद्धि किए जाने के बिहार सरकार एवं बिहार विद्युत विनियामक आयोग के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोजपा महिला मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ इंदु कश्यप ने कहा कि इससे कुटीर उद्योग, कृषि समेत ग्रामीण उपभोक्ता पर इसका अतिरिक्त भार पड़ेगा, जिससे महंगाई और बेरोजगारी में वृद्धि होगी।
उन्होंने कहा कि सरकार बिजली के दर में किए गए वृद्धि को वापस ले अन्यथा हमारी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक सरकार को इस मुद्दे पर घेरेगी। जरूरत पड़ने पर किसान, मजदूर और आम लोगों के हित में सरकार के इस फैसले के खिलाफ लंबी लड़ाई भी हमारी पार्टी के द्वारा रणनीति बनाकर लड़ी जाएगी।
उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में बिजली दरों में अब तक सबसे बड़ा बढ़ोतरी इस वित्तीय वर्ष में किया गया है। सरकार के इस फैसले से कुटीर उद्योग और कृषि पर तो बुरा असर होगा ही साथ ही साथ उद्योग धंधों पर भी इसका गहरा असर पड़ेगा। उन्होंने सरकार के इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि सरकार एक और राज्य में नए उद्योग लगाने मंइ विफल रही है। वही बिजली दर में बेतहाशा वृद्धि कर रोजगार के अवसरों को लोगों से छीनना चाहती है। राज्य सरकार के गरीब विरोधी और दमनकारी नीतियों का विरोध हमारी पार्टी हमेशा से करती रही है।
सरकार को चुनौती देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक सरकार बिजली दर में वृद्धि के फैसले को वापस नहीं लेती तब तक इस फैसले के खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 24 2023, 19:05