मारपीट रोकने पहुंचे आर्मी के रिटायर्ड गार्डो ने खुद कर दी मारपीट
![]()
कानपुर। जीएसवीएम मेडिकल कालेज से सम्बंद्ध हैलट अस्पताल में मरीज लेकर आए तीमारदार आपस में ही मारपीट करने लगे। झगडा होता देख भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के कुछ गार्ड उन्हें छुडाने और अलग करने पहुंचे लेकिन उल्टा गार्डो ने ही तीमारदार और महिला को जमकर पीट दिया और उसे हैलट चौकी में पुलिस के हवाले कर दिया।
हैलट अस्पताल में जब से सरकार द्वारा भूतपूर्व सैनिक कल्याण निगम के गार्डो को लगाया गया तब से सुरक्षा कम बवाल ज्यादा बढ़ गया है। आए दिन गार्डो से कोई न कोई बवाल होता ही रहता है। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार एक युवती इलाज कराने हैलट अस्पताल पहुंची तभी उसके ससुरालीजन पहुंच गए और किसी बात को लेकर इमरजेंसी के सामने ही दोनो पक्षो में मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट होता देख गार्डो तुरत ही मौके पर पहुंचे और दोनो पक्षो को अलग करने की कोशिश की ,लेकिन इतने में बात बढ़ गई और गार्डोने तीमारदार को पीटना शुरू कर दिया और जमकर गाली गलौज दिया।
मारपीट को रोकने आयी तीारदार महिला को भी गार्डो ने नही छोडा और उसे लात घूंसो से जमकर पीट दिया और उसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। गार्डो द्वारा आए दिन अभद्र व्यवहार के चलते किसी न किसी से विवाद होता रहता है







Mar 23 2023, 20:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k