कूर्था जन शिक्षण संस्थान में वंचित अरवल द्वारा हेल्पर वायरमैन, सहित अन्य विभाग की परिक्षा हुआ सम्पन्न
जहानाबाद - अरवल जिले के कुर्था प्रखंड अंतर्गत जन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संपोषित हेल्पर वायरमैन, टू व्हीलर मैकेनिक, असिस्टेंट ड्रेसमेकर, असिस्टेंट हैंड एंब्रायडरी की परीक्षा सम्पन्न हुआ।
प्रशिक्षण के॑द्र संस्था के निदेशक रोशन कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे जिले में में चल रहा है। जिसका परीक्षा केंद्र का प्रशिक्षण समाप्त हो चुका है। उसका विधिवत रूप से सभी का परीक्षा संपन्न किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अरवल जिले के सभी प्रखंडों में सभी प्रखंड के सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्यक्रम कौशल उन्नयन प्रशिक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो भी गरीब मजदूर परिवार दलित महादलित पिछड़ा अति पिछड़ा सही वर्ग के लोग जो पैसे के अभाव में प्रशिक्षण नहीं प्राप्त कर पाते हैं। उनके लिए यह योजना बहुत कारगर साबित होती है। संस्था का उद्देश्य प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देना है। एवं रोजगार मेला द्वारा सभी को रोजगार देना है एवं उसे प्लेसमेंट कराना संस्था का मुख्य उद्देश्य है।
एपीओ राहुल कुमार ने बताया कि संस्था का मूल उद्देश्य स्वरोजगार की ओर बढ़ावा देना एवं रोजगार के अवसर पैदा करना। कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार में बताया कि संस्था का उद्देश्य बहुत ही सुंदर है एवं सभी लोगों का तक प्रशिक्षण का यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिससे गरीब तबके के लोगों को इसका लाभ मिले और लाभ मिल भी रहा है। लेखापाल सिंटू प्रसाद ने बताया कि इस संस्था हर क्षेत्र में काम कर रही है। हर लोगों को इसका लाभ लेने का प्रयास करना चाहिए।
प्रशिक्षण के॑द्र पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जयकुमार, जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी राहुल कुमार,मकसूद आलम, गुड़िया देवी, प्रखंड अनुदेशक बिरेंद्र प्रसाद च॑द्रव॑शी, अनुदेशक खुशबू राज,की देख रेख में परिक्षा सम्पन्न हुआ।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 23 2023, 18:50