24 घंटे में कोरोना से 1300 लोग संक्रिमत, नए मामले में की संख्या 140 दिनों में सबसे अधिक, एक्टिव मामले 7600 के पार
# corona_cases_in_140_days_maximum_patients_found
देश में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। एक तरफ H3N2 के मामले बढ़ रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कोविड के मामलों में उछाल आया है। भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,300 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में नए मामलों की यह संख्या बीते 140 दिनों में सबसे अधिक है।
केन्द्रीय मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 1300 मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 7,605 हो गई है। संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट 1.46% और साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 1.08% पर पहुंच गया है और रिकवरी रेट घटकर 98.79% हो गया है। मंत्रालय ने बताया कि देशभर में अबतक कोविड वैक्सीन के 220.65 करोड़ डोज लगाए गए हैं. इनमें 95.2 करोड़ दूसरी डोज और 22.86 करोड़ एहतियाती डोज लगाई गई है. कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को बढ़ता देख टेस्टिंग भी बढ़ा दी गई है और 24 घंटे में 89,078 सैंपल की जांच की गई है. संक्रमण की शुरुआत से अबतक 92.06 करोड़ सैंपल की जांच की गई है।
दरअसल, कोरोना के नए वैरिएंट XBB.1.16 की वजह से हो सकता है कि मामले बढ़ रहे हों। एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी संदेह जताया है कि नए वैरिएंट की वजह से ही ताजा मामलों में बढ़ोतरी हो रही है। साथ ही उन्होंने अपील की, कि इसमें घबराने की बात नहीं है। संक्रमण म्यूटेट करता रहता है और XBB.1.16 वैरिएंट भी उसी में एक है। संक्रमण के इस वैरिएंट की वजह से जबतक मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने और ऑक्सीजन की जरूरत नहीं पड़ती, तबतक यह माना जा सकता है कि यह वैरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है।
देश में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को एक अहम बैठक की। इस दौरान देश में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैठक के दौरान कोविड के ताजा हालात और सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को नामित आईएनएसएसीओजी जीनोम अनुक्रमण प्रयोगशालाओं के साथ सकारात्मक नमूनों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण को बढ़ाने का निर्देश दिया। इस कदम से नए वेरिएंट, यदि कोई हो की ट्रैकिंग और उस पर समय रहते प्रतिक्रिया देने में मदद करेगी। पीएम ने रोगियों, स्वास्थ्य पेशेवरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के अस्पताल परिसर में मास्क पहनने सहित कोविड से बचाव के उचित व्यवहार पर जोर दिया। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जब वरिष्ठ नागरिक और सह-रुग्णता वाले लोग भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाते हैं तो उन्हें मास्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए।
Mar 23 2023, 14:03