अब 34 केंद्रों पर होगी गेहूं खरीद, आठ नए बढ़े
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में एक अप्रैल से शुरू होने वाली गेहूं खरीद अब 34 केंद्रों पर होगी। डीएम के निर्देश पर आठ नए केंद्र बनाए गए। जिससे संख्या 26 से बढ़कर 34 पहुंच गई है। इसमें 13 पीसीएफ, 12 विपणन, एक आरएफसी और आठ उत्तर प्रदेश सहकारी सेवा संघ का केंद्र शामिल है। शासन से लक्ष्य का निर्धारण भले ही नहीं हो सका है, लेकिन तीनों तहसीलों में 500 किसानों ने गेहूं बेचने के लिए पंजीकरण करा लिया है।
रबी और खरीफ सीजन में हर साल सरकार किसानों से गेहूं और धान की खरीद करती है। क्रय केंद्रों पर किसानों को दिक्कत न हो इसलिए तमाम सुविधाएं भी जाती है। 28 फरवरी को धान की खरीद खत्म होने के बाद प्रशासन गेहूं की खरीद की कवायद में जुट गया है। खरीद शुरू होने में अब एक सप्ताह का समय बचा है। किसानों को कोई दिक्कत न हो इसलिए बुधवार को आठ केंद्रों को बढ़ा दिया गया।
पूर्व में 13 पीसीएफ, 12 खाद्य विभाग और एक आरएफसी सहित कुल 26 केंद्र बने थे, लेकिन अब उनकी संख्या 34 हो गई है। जिला विपणन अधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि अभी तक लक्ष्य शासन स्तर से तय नहीं किया गया है। किसानों की सहूलियत के लिए आठ नए केंद्र बनाए गए हैं। जिससे अब कुल 34 केंद्रों पर गेहूं की खरीद होगी।
उन्होंने बताया कि गेहूं का 2125 रुपये समर्थन मूल्य निर्धारित है। अब तक 500 किसानों ने पंजीकरण कराया है। बताया कि गेंहू खरीद के लिए आनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। किसान विभागीय पोर्टल पर जाकर पंजीकरण करा लें। जिससे सत्यापन होने के बाद समय से खरीद शुरू हो सके। बताते चलें कि जिले में 47 हजार हेक्टेयर में गेहूं की बुआई की गई है।
Mar 23 2023, 13:23