/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/testnewsapp/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजन, पदाधिकारियों को दिए गए उचित दिशा निर्देश saraikela
सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा समीक्षात्मक बैठक का आयोजन, पदाधिकारियों को दिए गए उचित दिशा निर्देश


सरायकेला: जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता मे जिला परिषद की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

 उक्त बैठक मे उपस्थित मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि रियरिंग तालाब अंतर्गत तालाब नवनिर्माण का कार्य जारी है इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष द्वारा जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेश दिया गया कि अप्रैल 2023 तक सभी विद्यार्थियों का खाता तत्परता के साथ खोला जाए साथ हि असैनिक शल्य चिकित्सक द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर, ब्रेन हेमरेज, ब्लड कैंसर जैसी जटिल बीमारियों से निजात हेतु लाभ लेसकते है। 

इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे अब तक कन्यादान के लिए 316 लाभुकों को लाभ मिल चूका है वहीं जिला गव्य विकास पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले मे मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1207 लाभुकों का अनुमोदन हुआ है जिसमे 1021 लाभुकों को सरकार द्वारा पशुधन हेतु दिए गए अनुदान की राशि DBT के माध्यम से खाते मे यथाशीघ्र हस्ताँतरित कर दी जाएगी।

कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं  स्वछता प्रमंडल द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान तक सरायकेला जिले मे 29% हि कार्य पूर्ण हुवा है।

उक्त बैठक मे जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त श्री प्रवीण कुमार गगराई, श्री मति मधुश्री महतो उपाध्यक्ष जिला परिषद, श्री धनवीर लकड़ा कार्यपालक पदाधिकारी, ज्योतिलाल मांझी, सविता मारडी, जिंगी हेमब्रम, सावित्री बानरा, कालीचरण बानरा, लक्ष्मी देवी, पिंकी मण्डल, स्नेहा रानी महतो, सुलेखा हांसदा, अमोदनी महतो, मालती देवगम, प्रखंड प्रमुख एवं सम्बंधित विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

23 मार्च को सदर अस्पताल सरायकेला में निम्न डॉक्टर की रहेगी उपस्थिति

सरायकेला: सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की 23-मार्च 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति ।

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. बी. के. प्रसाद 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. वी. डी. पी. प्रिंस पिंगुवां 

• रात्री - डॉ. वी. डी. पी. शाह 

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ.बी. के. प्रसाद 

• EMR - डॉ. के. हेमब्रम 

▪महिला डॉक्टर्स 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. अनुपमा 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.पुनीत 

• लेबर - डॉ. निम्मान

हिंदू नवबर्ष के सुअवसर पर अपर्णा पब्लिक स्कूल का हुआ उद्घाटन

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के चौका थाना अंतर्गत गांव रुगड़ी में चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा एंब हिंदू नवबर्ष के सुअवसर अपर्णा पब्लिक स्कूल का उद्घाटन चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कमलेश महतो ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे. पूर्व मंत्री केशव कमलेश महतो ने कहा की हमारे क्षेत्र के लोग जंगल महल एवं ग्रामीण क्षेत्र में बसबास करते हैं ,यहां के बच्चे को शुरू से अंग्रेजी सिखाएं जाने पर बच्चे मजबूत होंगे और आजकल जो ऑनलाइन सुविधा जो चल रहा है यहां के बच्चे आसानी से शिक्षा ग्रहण कर पाएगा ।

चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी रंजीत लोहरा ने बताया कि इस क्षेत्र में अधिकांश लोग गरीब और किसान परिवार से बिलंब करते हैं । यह अंग्रेजी शिक्षा ग्रहण करना चाहता है और पैसा का अभाव से शिक्षा नहीं ले पाता है।

 ऐसा बच्चा हमारे अनुमंडल कार्यालय में आवेदन दे मैं उनको सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति के रूप में मदद करूंगा ऐसे भी हमारा नारा है पढ़ेंगे बच्चे तो होगा झारखंड का विकास साथ ही हिन्दुस्थान का नाम रोशन होगा ।

सरायकेला:नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल में हिंदू नववर्ष पर एक विशाल शोभा यात्रा का किया गया आयोजन।


सरायकेला: जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नौरंगराय सूर्यादेवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चांडिल रूचाप में विक्रम संवत 2080 चैत्र शुक्ल वर्ष प्रतिपदा हिंदू नववर्ष पर एक विशाल शोभा यात्रा सह रैली का आयोजन किया गया। 

यह रैली विद्यालय परिसर से प्रारंभ होकर चांडिल बाजार होते तांती बांध, चांडिल बस स्टैंड, डैम रोड होते हुए पुनः विद्यालय परिसर में आकर समाप्त हुई।

इसमें विद्यालय के लगभग 800 विद्धाथी ने हिस्सा लिया। विद्यालय के प्राचार्य श्री कुणाल कुमार एवं उप -प्राचार्य श्री सुब्रत चटर्जी के द्वारा रैली के माध्यम से समस्त चांडिल वासियों को नववर्ष की शुभकामना दी गई।

रैली को सफल संचालन में स्थानीय प्रशासन की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं की भूमिका सराहनीय रही।जकाफी उत्साह के साथ रैली निकला गया।

भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो को दी गई श्रद्धांजलि

सरायकेला : भारतीय स्वतंत्रता सेनानी चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ महतो के जयंती पर आजसू के प्रधान महासचिव पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस, आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, क्रांतिकारी टाईगर जयराम महतो, ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो, युवा नेता खगेन महतो आदि ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। 

मौके पर पूर्व मंत्री सह आजसू के प्रधान महासचिव रामचंद्र सहिस ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो एक भारतीय क्रांतिकारी एवं एक महान नेता थे, जिन्होने 1769-78 में अंग्रेजों के विरुद्ध चुआड़ विद्रोह का नेतृत्व किया था। चुआड़ विद्रोह, छोटानागपुर क्षेत्र में अंग्रेजों के खिलाफ पहला विद्रोह था। आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि शहीद रघुनाथ महतो ने "अपना गांव, अपना राज; दूर भगाओ विदेशी राज" के नारा दिया था। 

उन्होंने कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के काला कानून व्यवस्था के खिलाफ रघुनाथ महतो ने ग्रामीणों को एकजुट कर तत्कालीन मानभूम क्षेत्र में एक शस्त्र विद्रोह का शंखनाद किया था। उन्होंने कहा कि प्रथम चुआड़ विद्रोह की अवधि 1767 से 1783 ईस्वी तक थी। 5 अप्रैल 1778 ई को क्रांतिकारी रघुनाथ महतो अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए शहीद हो गए। हमें उन महापुरूषों के मार्ग दर्शन पर चलने की आवश्यकता है।

चांडिल प्रखंड परिसर सभागार मे बाल संरक्षण जागरूकता प्रशिक्षण सह एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन


सरायकेला : चांडिल प्रखंड के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी चांडिल श्री मनीष कुमार के अध्यक्षता मे बाल संरक्षण जागरूकता प्रशिक्षण सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सरायकेला खरसावां, सभी आंगवाड़ी सेविका समेत अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रशाला मे जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सरायकेला खरसावां के दुक़रा सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दे जैसे- बाल विवाह, बाल श्रम, यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा, किशोर न्याय अधिनियम, बाल व्यापार आदि विषय पर विस्तृत जानकारी साझा की गईं। इस दौरान चाइल्ड लाइन का संपर्क नंबर 1098 के बारे में विस्तृत चर्चा हुई बताया गया कि यदि आप महिला या बच्चे को विकट परिस्थिति में पाते हैं तो 1098 पर सम्पर्क करे ताकि चाइल्डलाइन के कर्मी आकर बच्चे को अपनी सुरक्षा में ले सके।

इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी मानिस कुमार के बाल विवाह के बारे में बताया कि यह एक बहुत ही दुखद परिणाम देने वाली घटना है, हम सभी को मिलकर इस इस कुरीति को रोकना है। बाल विवाह में बाल विवाह करने वाले परिवार, बाल विवाह में शामिल लोग तथा बाल विवाह में खाना बनाने वाले लोग को कारावास का प्रावधान है। यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा हेतु भारत सरकार द्वारा पोक्सो कानून 2012 मैं पास की गई बच्चों को यौन अपराध से सुरक्षा हेतु काफी कड़ा कानून बनाया गया है इस कानून के तहत बच्चों के साथ होने वाला यौन अपराध का रिपोर्ट लिखना और लिखाना अनिवार्य है बच्चों का यौन अपराध संबंधी रिपोर्ट लिखने से कोई भी इनकार नहीं कर सकता है। बाल संरक्षण के विभिन्न मुद्दे से संबंधित पीड़ित बच्चों के लिए सरकार द्वारा कई विभिन्न पुनर्वास के योजनाएं चलाई जा रही है अनाथ एवं एकल माता के बच्चों को स्पॉन्सर योजना से जोड़ने का प्रावधान है बच्चों को पठन-पाठन हेतु विद्यालय में नामांकन का प्रावधान है इस जागरूकता शिविर में सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को बाल संरक्षण के सभी मुद्दों पर समाज में वृहत जागरूकता फैलाने का अनुरोध किया गया।

जनता दरबार मे फरियादी मिले उपायुक्त से ,कराया अपने समस्याओं से अवगत,उपायुक्त ने दिया संबंधित अधिकारी को त्वरित निष्पादन का निर्देश


सरायकेला : समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से 100 से अधिक फरियादी (महिला/पुरुष) अपने एवं क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर समाहरणालय पहुँचे। जनता दरबार मे जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल ने क्रमवार आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो उक्त मामलो को त्वरित निष्पादन हेतु सम्बन्धित पदाधिकारी को निदेशित किया। 

बताते चलें कि कार्यक्रम में सरकार के जनकल्याणकारी योजना जैसे राशन कार्ड, पेंशन, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत अन्य योजनाओं से संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया समिति सरकारी भूमि सड़क अधिग्रहण करने, अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम एक्ट संबंधित मामले, अनुकम्पा आधारित मामले, कोविद संक्रमण से मृत के आश्रित को मुआवजा भुगतान से सम्बन्धित मामले, गम्हरिया प्रखंड के यशपुर पंचायत के राजगव मे सिचाई विभाग द्वारा विच्छेए जा रहे सप्लाई पाइप को हसतांत्रित करने, विद्यालय सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य सम्बन्धित मामले समेत कई मामले आए।

रामनवमी और सरहुल को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में हुई,बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त ने की


चाईबासा:- पश्चिम सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में रामनवमी और सरहुल को लेकर विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में हुई। बैठक में जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, प्रशिक्षु आईएएस ओमप्रकाश गुप्ता, जिला भू अर्जन पदाधिकारी अनवर, सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रधरपुर कपिल चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सशिंद्र बड़ाइक, चक्रधरपुर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हांसदा, जगन्नाथपुर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर एक्का, डीएसपी हेडक्वार्टर सुधीर कुमार, चाईबासा एसडीपीओ दिलीप खालको, जगन्नाथपुर एसडीपीओ ईकुड डुंगडुंग के साथ जिले के अधिकारी पदाधिकारी शामिल थे। 

इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों को रामनवमी को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया वहीं सभी एसडीओ एसडीपीओ और थाना प्रभारियों को रामनवमी जुलूस को लेकर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था का संधारण शक्ति से करने एवं असामाजिक तत्व ,अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया।

 वहीं सोशल मीडिया पर भी विशेष निगरानी रखने को कहा गया। रामनवमी जुलूस निर्धारित मार्ग से ही निकालने, और आपसी भाईचारे से आग्रह के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की गई।

सरायकेला: 21 मार्च 2023 को सदर अस्पताल सरायकेला मे ओपीडी में निम्न डॉक्टरों की रहेगी उपस्थिति


सरायकेला : सिविल सर्जन सरायकेला खरसावां डॉ.विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कल 21- मार्च को सदर अस्पताल सरायकेला मे निम्न डाक्टर की रहेगी उपस्थिति 

 

▪पुरुष डॉक्टर्स 

OPD :-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. प्रिंस पिंगुवां 

• संध्या एवं रात्रि- संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक -डॉ. के. हेमब्रम 

• रात्री - डॉ. बी. के. प्रसाद 

▪️ पोस्टमार्टम -डॉ.प्रिंस पिंगुवां 

• EMR - डॉ. ओ. पी. केशरी 

▪महिला डॉक्टर्स 

OPD:-

• प्रातः 9 बजे से संध्या 4 बजे तक- डॉ. निम्मान 

• संध्या 4 बजे से प्रातः 9 बजे तक- डॉ.सी. बी. राव 

• लेबर - डॉ. मीरा

नीमडीह थाना में सरहुल, रामनवमी व रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक


सरायकेला : नीमडीह थाना परिसर में सोमवार को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी रामनवमी, सरहुल एवं रमजान पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु लोगों को दिशा निर्देश दिया गया।

 इस दौरान डीएसपी ने कहा कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के अफवाहो पर ध्यान नहीं दे। उन्होंने कहा सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासन अपनी नजर बनाए रखेगी। इस अवसर पर अंचलाधिकारी संजय पांडे, थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता व शांति समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।