एलओसी के पास बने शारदा मंदिर का गृह मंत्री ने किया उद्घाटन, महबूबा मुफ्ती ने भी जताई खुशी
#amitshahinauguratedmaashardatempleat_kupwara
जम्मू-कश्मीर में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को चैत्र नवरात्र के पहले दिन गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा तोहफा दिया।
चैत्र नवरात्र के मौके पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में बने मां शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया।मंदिर का उद्घाटन करते हुए अमित शाह ने कहा कि आज शारदा मां के मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। आज मैं कुपवाड़ा तो नहीं हूं, लेकिन जब भी मैं अब कश्मीर जाऊंगा तो मैं अपनी यात्रा की शुरूआत मां शारदा का आशिर्वाद लेकर करूंगा।
‘गंगा जमुनी तहजीब’ की वापसी हो रही
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के करनाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास माता शारदा देवी का ये मंदिर है। मंदिर के उद्घाटन के दौरान अपने वर्चुअल संबोधन में अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 निरस्त होने के बाद केंद्र शासित प्रदेशें में पुरानी परंपराओं, संस्कृति और ‘गंगा जमुनी तहजीब’ की वापसी हो रही है।शाह ने कहा कि मंदिर का खुलना नई सुबह की शुरुआत है और शारदा संस्कृति को पुनर्जीवित करने की तलाश है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, ‘माता शारदा मंदिर हमारे नए साल के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए खोला जा रहा है। यह देश भर के भक्तों के लिए शुभ शगुन है. माता शारदा की कृपा अब आने वाली सदियों तक पूरे देश पर बनी रहेगी
महबूबा मुप्ती ने सराहा
वहीं, कुपवाड़ा में मां शारदा मंदिर के उद्घाटन पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती शारदा मंदिर खोलना बहुत अच्छी बात है। यह कुछ ऐसा है जिसका कश्मीरी पंडित इंतजार कर रहे थे और वे वास्तव में इसे खोलना चाहते थे। तो यह अच्छी बात है।
Mar 22 2023, 18:40