मेडिकल हॉल का किया औचक निरीक्षण।
अरवल जिला के किंजर में मंगलवार को परिवाद पत्र के आलोक में सहायक औषधि नियंत्रक अरवल अशोक कुमार आर्य के द्वारा गठित दो सदस्यीय जांच दल दयानंद प्रसाद औषधि निरीक्षक अरवल तथा
संजय कुमार औषधि निरीक्षक औरंगाबाद -2 के द्वारा सहायक औषधि नियंत्रक अरवल के उपस्थिति में किंजर बाजार स्थित मैसर्स राजू मेडिकल हॉल में औचक छापेमारी किया गया।
छापेमारी के दौरान संस्थान में उपलब्ध औषधियों में से 11 औषधियों का क्रय विपत्र प्रस्तुत नहीं पाया गया। जिसके कारण सभी दवाओं के क्रय पर सहायक औषधि नियंत्रक ने रोक लगा दी है। तथा एक दवा का नमूना गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा गया है
साथ ही साथ दुकान में पाई गई अनियमितता को अंकित करते हुए। अग्रसर कार्रवाई हेतु औषधि निरीक्षक के द्वारा सहायक नियंत्रक अरवल को प्रतिवेदित किया गया है। औचक निरीक्षण से मेडिकल हॉल संचालकों में हड़कंप मचा रहा।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 21 2023, 21:10