अरवल जिला के इस थाना क्षेत्र में अबैध महुआ शराब की बिक्री पर नहीं लग रहा है रोक
अरवल : जिला के किंजर थाना क्षेत्र के महादलित टोली मुहल्ला किंजर महादलित टोली चनौरा नगला वह पर बारह माइल हेलालपुर मुसहरी झूनाठी मुसहरी में इन दिनों बेरोकटोक महुआ निर्मित शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है।
![]()
शाम होते ही इन स्थानों पर आसपास के गांव से महुआ निर्मित शराब सेवन के शौकीन लोग इकट्ठा होने लगते हैं। इन स्थानों पर मेला का दृश्य नजर आने लगता है। आसपास में घूघ्नी कचड़ी पकौड़ी भूंजा बादाम प्याजी आदि की दुकानें भी सज जाती है। लोग इसे चखना के रूप में इस्तेमाल करते हैं। सरकार के लाख कोशिश के बावजूद किंजर इलाके से अवैध शराब की बिक्री पर उत्पाद विभाग या जिला प्रशासन आज तक काबू नहीं पा सका।
इस मामले में पटना उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ कौशलेंद्र नारायण पूर्व जिला परिषद सदस्य कुर्था अंजनी कुमार राजू का कहना है कि सरकार के पास इच्छाशक्ति का अभाव है। जिसके चलते अवैध शराब के कारोबारी प्रशासन पर भारी पड़ते दिख रहे हैं अन्यथा इच्छाशक्ति से रुकना चाहेगा तो परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा यह तो महुआ निर्मित दारू के बिक्री का सवाल है।
जहानाबाद से बरुण कुमार









Mar 21 2023, 20:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
15.9k