जिला पदाधिकारी ने उद्योग एवं बै॑कर्स के साथ किया समीक्षा बैठक, दिए कई जरुरी निर्देश
जहानाबाद : जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उद्योग एवं बैंकर्स की समीक्षा बैठक किया। बैठक में जिला उद्योग विभाग द्वारा जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र, जहानाबाद द्वारा बताया गया कि वित्तीय वर्ष- 2022-23 के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम अंतर्गत इस जिले को 86 लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरूद्ध अब तक बैंक द्वारा 98 ऋण प्रस्ताव की स्वीकृति प्रदान की गई है। साथ हीं 68 आवेदकों को बैंक द्वारा ऋण भुगतान किया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि समय सीमा के अंदर शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करना सुनिश्चित करेंगे। बैठक में वैसे बैंक जिनके द्वारा ऋण स्वीकृति प्रदान की गई है परन्तु भुगतान नहीं किया गया है एैसे बैंको की जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि ऋण भुगतान की प्रक्रिया में तेजी लायें। बैठक में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा आश्वासन दिया गया कि लक्ष्य अवश्य पूरा कर लिया जाएगा।
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यमी उन्नयन योजना (पी.एम.एफ.एम.ई.) के अंतर्गत इस जिले को 51 लक्ष्य निर्धारित है, जिसमें 46 लाभुकों का ऋण आवेदनों के आधार पर स्वीकृति प्रदान किया गया है। साथ हीं 20 लाभुकों को ऋण भुगतान किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि शेष लाभुको का ऋण शीघ्र स्वीकृत प्रस्तावों कर भुगतान करें। महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजनान्तर्गत कुल 156 आवेदकों को प्रथम किस्त की राशि, 109 लाभुको को द्वितीय किस्त की राशि दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने वैसे लाभुक जिन्हें प्रथम किस्त की राशि का उपयोगिता उपलब्ध नहीं कराया गया है, वैसे लाभुको का उद्यम योजना के लिए गये राशि से कार्य किया गया अथवा नहीं का जाँच करने का निदेश महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र को दिया गया।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 21 2023, 19:31