शैक्षणिक परिभ्रमण पर निकले मध्य विद्यालय के छात्र एवं छात्राएं
जहानाबाद : जिले के रतनी प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय शकूराबाद तथा मध्य विद्यालय धानाडिहरी के वर्ग आठ के छात्र एवं छात्राएं सरकार के निर्देशानुसार परिभ्रमण पर निकले।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि मध्य बिधालय शकूराबाद तथा मध्य विद्यालय धानाडिहरी के वर्ग आठ के छात्र एवं छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण हेतु सरकारी खर्च पर तीन वाहनों से रवाना किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों विधालय के छात्र एवं छात्राएं गवर्नमेंट इ॑जनियरि॑ग काॅलेज हुलासग॑ज में शैक्षणिक कार्य का अवलोकन करेंगे।तथा बच्चों में शिक्षा के क्षेत्र में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
बच्चों के देख रेख हेतु बी आर पी मो जुनैद अ॑सारी, मध्य बिधालय शकूराबाद के शिक्षक अन॑त कुमार,तथा मध्य विद्यालय धानाडिहरी के शिक्षिका रुपम कुमारी भी साथ में गई है।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 21 2023, 19:17