कुर्था जाने के दौरान उपेन्द्र कुशवाहा का किंजर में हुआ भव्य स्वागत
जहानाबाद : विरासत बचाओ नमन यात्रा के समापन कार्यक्रम में बिहार लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद की शहीद भूमि कुर्था जाने के क्रम में सोमवार को राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा का किंजर बाजार में महात्मा फुले समता परिषद के वरिष्ठ नेता शशि कुशवाहा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने फूल माला एवं अंगवस्त्र देकर गर्मजोशी से भव्य स्वागत किया गया।
अपने स्वागत से अभिभूत उपेन्द्र कुशवाहा ने लोगों को आभार प्रकट करते हुए कहा कि बिहार में 2005 पूर्व खौफनाक मंजर लाने वाली ताकतों के हाथों बिहार के पुरखो की विरासत गिरवी न रखी जा सके, इसके विरुद्ध रालोजद संघर्ष करेगा।
कहा कि अमर शहीद जगदेव बाबू के जनसंघर्ष, भगीरथ तपस्या और बलिदान के कारण राजपाट रूपी गंगा जमीं पर बैठे शोषित, वंचित, मजलूम, गरीब, पिछड़ा और अतिपिछड़ा वर्ग के लोगों तक पहुंचने के लिए उतरी जरूर थी, मगर कुछ लोग सत्ता की गंगा को शंकर की जटाओं में उलझाने में सफल हुए हैं।
हमें जगदेव बाबू के सपनों को साकार करना है। सत्ता की गंगधारा को हर शोषित, वंचित, मजलूम, गरीब, पिछड़ा और अतिपिछड़ा व्यक्ति के घरों तक पहुंचाना है। वर्तमान में सत्ताशोषक की पहचान करनी पड़ेगी! युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा तभी हम अमर शहीद जगदेव बाबू के सपनों का बिहार बना पाएंगे।
उन्होंने 28 मार्च को बापू सभागार, पटना में आयोजित होने वाली सम्राट अशोक जयंती में अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने का आग्रह किया।
इस मौक़े पर नंदन कुशवाहा, बीरेंद्र कुशवाहा, डॉ रणजीत कुमार, यमुना सिंह, राहुल कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्त्ता व समर्थक उपस्थित थे।
जहानाबाद से बरुण कुमार
Mar 21 2023, 18:01